जानें क्या है फेसलेस टैक्स स्कीम, ऐसे करेगा आम टैक्सपेयर्स की मदद
फेसलेस ई-असेसमेंट (faceless e-assessment) सर्विस 25 सितंबर से देश भर में शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन- ईमानदारों के लिए सम्मान' प्लेटफॉर्म का लॉन्च करते...

फेसलेस ई-असेसमेंट (faceless e-assessment) सर्विस 25 सितंबर से देश भर में शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन- ईमानदारों के लिए सम्मान' प्लेटफॉर्म का लॉन्च करते समय तीन सुविधाएं फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर की शुरुआत की। फेसलेस असेसमेंट और टैक्सपेयर्स चार्टर अभी से लागू हो गए हैं, लेकिन फेसलेस अपील 25 सितंबर से शुरू होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि फेसलेस सुविधा से टैक्स सिस्टम सरल और पारदर्शी बनेगा।
क्या है फेसलेस ई-असेसमेंट
अभी तक शहर का आयकर विभाग ही छानबीन कर सकता था लेकिन अभ किसी भी राज्य या शहर का अधिकारी जांच कर सकता है। अब ये कंप्यूटर तय करेगा कि कौन सा टैक्स असेसमेंट कौन करेगा। रिव्यू भी कौन करेगा ये भी अब कंप्यूटर तय करेगा। इससे उन लोगों को दिक्कत होगी जो गलत तरीके अपनाते हैं या टैक्स नहीं भरते।
फेसलेस अपील
फेसलेस अपील सॉफ्टवेयर के जरिये इस्तेमाल किया जाता है। इसके तहत टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स अधिकारी के सामने या उसके ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होगी। टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स स्क्रूटनी असेसमेंट नोटिस के लिए भी आयकर विभाग या चार्टेड अकाउंटेंट के पास नहीं जाना होगा। अपील करने वाले टैक्सपेयर की जानकारी किसी भी अधिकारी के पास नहीं होगी। सब कुछ कंप्यूटर तय करेगा। इससे सिस्टम पारदर्शी होगा। ये सर्विस 25 सितंबर से शुरू होगी।
टैक्सपेयर चार्टर
पीएम मोदी ने टैक्सपेयर चार्टर को देश की विकास यात्रा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि टैक्सपेयर की बात पर विश्वास करना होगा। अगर किसी पर शक है तो टैक्सपेयर को अब अपील और समीक्षा का अधिकार दिया गया है।