ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessFacebook launches cryptocurrency

Facebook ने पेश की वैश्विक आभासी मुद्रा

सोशल नेटवर्क साइट चलाने वाली कंपनी फेसबुक (Facebook) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपनी खुद की आभासी मुद्रा (क्रिप्टोकरेंसी) शुरू करने जा रही है जिसे ''लिबरा के नाम से जाना जाएगा। इस कदम का...

Facebook ने पेश की वैश्विक आभासी मुद्रा
सैन फ्रांसिस्को, एजेंसीTue, 18 Jun 2019 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सोशल नेटवर्क साइट चलाने वाली कंपनी फेसबुक (Facebook) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपनी खुद की आभासी मुद्रा (क्रिप्टोकरेंसी) शुरू करने जा रही है जिसे ''लिबरा के नाम से जाना जाएगा। इस कदम का मकसद मौजूदा उपलब्ध स्मार्ट साधनों के जरिये कम लागत वाली वैश्विक भुगतान प्रणाली तैयार करना है। 
     
'लिबरा को 'एक नई वैश्विक मुद्रा' करार दिया जा रहा है। इसके अगले साल तक अमल में आने की उम्मीद है। इसे गैर-लाभकारी और वित्तीय सेवाओं और ऑनलाइन वाणिज्य से जुड़ी संस्थाओं समेत 25 से ज्यादा साझेदारों का समर्थन हासिल है। इस नई आभासी मुद्रा को उसके मूल्य के मुताबिक वास्तविक संपत्ति का समर्थन प्राप्त होगा और यह नियमन के दायरे में होगी।

मंगलवार को की गई घोषणा के मुताबिक यह फेसबुक की खुद की डिजिटल वॉलेट कालिबरा और अन्य सेवाओं के जरिये उपलब्ध होगी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें