Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Facebook founder Mark Zuckerberg will give 25 million dollar to find a cure for Corona

कोरोना का इलाज खोजने के लिए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग देंगे 2.5 करोड़ डॉलर

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी की ओर से परोपकार के लिए गठित संगठन​ चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव ने कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी का उपचार खोजने के लिए बिल एवं मिलिंडा गेट्स...

कोरोना का इलाज खोजने के लिए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग देंगे 2.5 करोड़ डॉलर
Drigraj Madheshia एजेंसी, ह्यूस्टनSun, 29 March 2020 01:03 PM
हमें फॉलो करें

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी की ओर से परोपकार के लिए गठित संगठन​ चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव ने कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी का उपचार खोजने के लिए बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाने और 2.5 करोड़ डालर की राशि का योगदान करने की घोषणा की है। अमेरिकी उद्यमी एवं माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा इस समय अपना समय और धन परमार्थ कार्य पर लगा रहे हैं। 

चान ने अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस पर गाइल किंग के साक्षात्कार कार्यक्रम 'सीबीएस दिस मार्निंग' में विश्वव्यापी महामारी कोविड—19 संबंधी चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव के निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा, '' मुझे यह बाताते हुए वास्तव में बहुत गर्व हो रहा है कि हम कोरोना वायरस का इलाज खोजने में तेजी लाने के प्रयासों में गेट्स और अन्य के साथ शामिल होने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया के वे लोग यह सहायता चिकित्सकों और वैज्ञानिकों के एक ऐसे समूह को दे रहे है जो उन सभी ज्ञात औषधियों की परख व विश्लेषण करेगा जो कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार में कारगर हो सकती है। इसका उद्देश्य इस बीमारी के उपचार के तरीके ढूंढने में तेजी लाना है।  बता दें चीन से शुरू कोरोना वायरस से दुनिया भर में लाखों लोग संक्रमित हुए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 26,000 से भी अधिक हो गई है। अकेले अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें