ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessExternal investors extract Rs 14500 crore from market

विदेशी निवेशकों ने बाजार से 14,500 करोड़ रुपये निकाले

भारतीय पूंजी बाजार को लेकर विदेशी निवेशकों का सतर्कता वाला रवैया जून माह में भी जारी रहा। जून महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अब तक भारतीय पूंजी बाजारों से 14,500 करोड़ रुपये की निकासी की...

विदेशी निवेशकों ने बाजार से 14,500 करोड़ रुपये निकाले
नई दिल्ली| एजेंसी Sun, 24 Jun 2018 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय पूंजी बाजार को लेकर विदेशी निवेशकों का सतर्कता वाला रवैया जून माह में भी जारी रहा। जून महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अब तक भारतीय पूंजी बाजारों से 14,500 करोड़ रुपये की निकासी की है। 
 मुख्य रूप से वैश्विक व्यापार युद्ध तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक रुख अपनाये जाने के संकेत से विदेशी निवेशकों ने निकासी की है।  डिपॉजिटरियों के ताजा आंकड़ों के अनुसार ताजा निकासी समेत विदेशी निवेशक भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और ऋण) से इस साल अब तक 46,600 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी कर चुके हैं।  इस महीने एक से 22 जून तक एफपीआई ने शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 5,360 करोड़ रुपये तथा ऋण या बांड बाजार से 9,219 करोड़ रुपये की निकासी की है। इस तरह उन्होंने कुल मिलाकर 14,579 करोड़ रुपये का निवेश बाजार से वापस खींच लिया है। इससे पिछले दो माह के दौरान एफपीआई ने शुद्ध रूप से 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी। वहीं मार्च में एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजारों में 2,600 करोड़ रुपये डाले थे। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें