अडानी की इस कंपनी के बेहतर नतीजे भी निवेशकों को नहीं कर पाए आकर्षित, 52 हफ्ते के हाई से ₹3439 रुपये टूटा
ATGL Share Today: शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म औसत से नीचे शेयर की कीमत है और 52 सप्ताह के हाई सबसे अधिक गिरावट दर्ज कर रहा है। 52 हफ्ते के हाई 4000 रुपये से यह करीब 3439 रुपये टूट चुका है।
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस के अच्छे नतीजे भी निवेशकों को लुभा नहीं पाए। आज 1 नवंबर को अडानी टोटल गैस (एटीजीएल) के शेयर 1 प्रतिशत बढ़कर 570 रुपये प्रति शेयर के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचने बाद फिसल गए और साढ़े 10 बजे के करीब 0.22 फीसद नीचे 561.05 रुपये पर ट्रेड करने लगे।
बता दें अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने मंगलवार को दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किया। सितंबर तिमाही में इसका नेट प्राफिट 20 फीसद बढ़ गया, लेकिन निवेशकों का भरोसा जीतने में यह स्टॉक आज असफल रहा। एटीजीएल ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गया।
84 फीसद से अधिक टूट चुका है स्टॉक: अडानी टोटल गैस के शेयर अब तक 84 फीसद से अधिक टूट चुके हैं। इसके शेयर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले करीब 4000 रुपये के थे। 23 जनवरी 2023 को यह शेयर 3901 रुपये पर था, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से यह 522 रुपये के निचले स्तर पर आ गया।
एक लाख घटकर 16000 रुपये से भी कम रह गए: इस स्टॉक में जिसने 10 महीने पहले एक लाख रुपये निवेश किया था और अब तक बना हुआ है तो उसका एक लाख घटकर 16000 रुपये से भी कम रह गए हैं। पिछले छह महीने में यह स्टॉक 41.42 फीसद और एक महीने में 8 फीसद से अधिक टूट चुका है।
यह भी पढ़ें: अडानी के इस शेयर का भाव 84 फीसद कम, लेकिन कंपनी का मुनाफा बढ़ा, खरीदने से पहले पढ़ें यह खबर
स्टॉक की कमजोरी: एटीजीएल जीरो प्रमोटर प्लेज वाली कंपनी है, लेकिन पिछले 2 वर्षों में आरओसीई और आरओई में भी गिरावट है। कंपनी नेट कैश जेनरेट करने में सक्षम नहीं हो रही। स्टॉक का मोमेंटम बहुत कमजोर है। शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म औसत से नीचे शेयर की कीमत है और 52 सप्ताह के हाई सबसे अधिक गिरावट दर्ज कर रहा है। 52 हफ्ते के हाई 4000 रुपये से यह करीब 3439 रुपये टूट चुका है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
