Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EPFO What are the benefits of UAN how to activate know everything

EPFO: क्या हैं UAN के फायदे, कैसे करते हैं एक्टिवेट; जानिए सबकुछ 

EPFO के सभी सदस्यों के लिए UAN नंबर काफी महत्वपूर्ण होता है। इसके जरिए ही आपके खाते का विवरण आसानी से पता किया जा सकता है। जब कोई व्यक्ति नौकरी बदलता है तो उससे तमाम जानकारियों के साथ UAN भी मांगा...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Sat, 25 Sep 2021 02:36 PM
हमें फॉलो करें

EPFO के सभी सदस्यों के लिए UAN नंबर काफी महत्वपूर्ण होता है। इसके जरिए ही आपके खाते का विवरण आसानी से पता किया जा सकता है। जब कोई व्यक्ति नौकरी बदलता है तो उससे तमाम जानकारियों के साथ UAN भी मांगा जाता है। ऐसे में अगर आपने अभी तक UAN एक्टिवेट नहीं किया है तो परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं है। आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं प्रोसेस-

1- UAN के जरिए आप अपने पीएफ खाते की सभी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। 

2- एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट्स होने पर आप UAN का इस्तेमाल करके एक जगह अपने सभी खातों का विवरण देख सकते हैं।

3- UAN के जरिए ही ऑनलाइन पीएफ पासबुक देखा जा सकेगा। 

4- UAN के जरिए निवेशक ऑन लाइन पैसा निकाल सकते हैं।

5- UAN के जरिए आप अपने एक खाते की रकम को दूसरे में ट्रांसफर कर सकते हैं

यह भी पढ़ेंः एक लाख की ऊंचाई पर पहुंचेगा सेंसेक्स? रघुराम राजन ने इस बात को लेकर किया निवेशकों को सतर्क 

घर बैठे ऐसे अपना यूएएन नंबर जेनरेट कर सकते हैं। 

1- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं। 

2- इसके बाद ‘Our Services’ को सिलेक्ट और ‘For Employees’ पर क्लिक करें। 
3- यूजर ‘Member UAN/ Online Services’ पर क्लिक करें। 
4- फिर ‘Activate Your UAN’ (Important Links के नीचे दाईं तरफ यह मौजूद होगा) पर क्लिक करें। 
5-अब अपनी निजी जानकारी जैसे UAN, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा और फिर ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें। 
6- OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। आपको ‘I Agree’ पर क्लिक करके OTP को एंटर दबा दें। 

7- अंत में ‘Validate OTP and Activate UAN’ पर क्लिक करें। 

भारत सरकार के UMANG ऐप पर भी आपको PF अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स मिल जाएंगी। इस ऐप का इस्तेमाल करके भी कोई कर्मचारी अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट कर सकता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें