Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EPFO Transfer money from one account to another while sitting at home follow these steps

EPFO: घर बैठे ट्रांसफर करें एक अकाउंट से दूसरे खाते में पैसा, फाॅलो करें ये स्टेप 

EPFO News Alert: समय के साथ लोग कंपनियां बदलते रहते हैं। कई बार कंपनी बदलने की वजह से ईपीएफओ से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना होता है। अगर आप अलग-अलग कंपनियों में रहने के दौरान अलग-अलग खातों में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Sat, 18 Sep 2021 10:34 AM
हमें फॉलो करें

EPFO News Alert: समय के साथ लोग कंपनियां बदलते रहते हैं। कई बार कंपनी बदलने की वजह से ईपीएफओ से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना होता है। अगर आप अलग-अलग कंपनियों में रहने के दौरान अलग-अलग खातों में पैसे जमा किए हैं। तो चिंता की बात नहीं अब अब आप इसे एक अकाउंट में जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिस के चक्कर भी नहीं लगाने होंगेष EPFO की वेबसाइट पर जाकर आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। 

पैसा ट्रांसफर करने के लिए करें ये काम

  • अपने UAN और पासवर्ड से अपने EPF खाते में लॉग-इन करें।
  • Online Services टैब में Transfer Request विकल्प पर क्लिक करें
  • पिछले EPF खाते की जानकारी (पिछली यूज़र आईडी) दें।
  • आपको वर्तमान या पिछली कम्पनी या संस्थान से वैरीफिकेशन के लिए ट्रांसफर आवेदन सबमिट करना होगा। 
  • आवश्यक जगह पर अपनी यूज़र आईडी या UAN प्रदान करें।
  • आप ‘Get MID’ विकल्प पर क्लिक करके अपना MID भी जनरेट कर सकते हैं।
  • अपना MID दर्ज करने के बाद, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए ‘ Get OTP ‘ बटन पर क्लिक करें।
  • एक बार OTP मिलने के बाद, इसे दिए गए स्थान में दर्ज करें और ‘SUBMIT‘ बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 10 दिनों के भीतर चुनी गई कम्पनी या संस्थान को PDF फाइल में अपने ऑनलाइन PF ट्रांसफर आवेदन की सेल्फ अटेस्ट कॉपी जमा करें।
  • कम्पनी या संस्थान डिजिटल रूप से PF ट्रांसफर रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देता है। 
  • अप्रूवल के बाद, PF को वर्तमान कम्पनी के साथ नए खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 
  • एक ट्रैकिंग आईडी भी जेनरेट होती है, जिसका उपयोग ऑनलाइन आवेदन को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है। 
  • कर्मचारी को ट्रांसफर क्लेम फॉर्म (फॉर्म 13) डाउनलोड करना होगा। कुछ मामलों में, कर्मचारी को EPF ट्रांसफर की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कम्पनी को यह फॉर्म जमा करना होगा।

Petrol Diesel Price Today: जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद तेल कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल-डीजल का रेट, जानें आपके शहर में क्या है कीमत 

पैसा ट्रांसफर करते समय इस बात का रखें ध्यान

अगर आप पीएफ से पैसा ट्रांसफर करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले खाताधारक के पास यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिवेट करना होगा। इसके अलावा खाताधारक के बैंक खाते का नंबर, आधार नंबर और बाकी की सारी डिटेल सही और उचित होनी चाहिए।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें