Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EPFO subscribers update bank account details sitting at home understand the whole process - Business News India

EPFO सब्स्क्राइबर्स घर बैठे अपडेट करें बैंक अकाउंट डीटेल्स, समझें पूरा प्रोसेस 

कोरोना के इस दौर में ढेर सारी सुविधाएं ऑनलाइन हो गई हैं। इससे लोग घर बैठे ही अपना काम कर पा रहे हैं। EPFO सब्स्क्राइबर घर बैठे ही अपना बैंक अकाउंट अपडेट कर सकेंगे। यानी इसके लिए उन्हें ऑफिस के चक्कर...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Thu, 6 Jan 2022 02:30 PM
हमें फॉलो करें

कोरोना के इस दौर में ढेर सारी सुविधाएं ऑनलाइन हो गई हैं। इससे लोग घर बैठे ही अपना काम कर पा रहे हैं। EPFO सब्स्क्राइबर घर बैठे ही अपना बैंक अकाउंट अपडेट कर सकेंगे। यानी इसके लिए उन्हें ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आइए जानते हैं कि क्या है प्रोसेस और कैसे घर बैठे अकाउंट अपडेट किया जा सकेगा? 

UAN की मदद से PF अकाउंट होल्डर्स अपनी सारी डिटेल्स अपडेट और ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही अपने ट्रांजैक्शन से जुड़ी सारी जानकारी भी जान सकेंगे। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा प्रोसेस, कैसे कोई घर बैठे ही अपना अकाउंट अपडेट कर सकेगा। स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस- 

स्टेप 1- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर लाॅगइन करें। 
स्टेप 2- Menu विकल्प के Manage Tab पर जाएं। 
स्टेप 3- KYC ऑप्शन को चुनें और डाॅक्यूमेंट टाइप में 'Bank' चुनें। 
स्टेप 4- बैंक से जुड़ी जानकारी साझा करें। 
स्टेप 5- सारी जानकारी सही-सही देने के बाद Save पर क्लिक करें। और KYC अप्रूवल का इंतजार करें। 
स्टेप 6- नियोक्ता को अपेडट बैंक की जानकारी दें। 
स्टेप 7- नियोक्ता की तरफ से कंफर्म होते ही EPFO आपको मैसेज भेजेगा। 

— EPFO (@socialepfo) January 4, 2022

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें