ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessEPFO PF account holder will soon get interest in account how to check PF balance through missed call

EPFO: PF खाताधारकों के खाते में आएगा पैसा! मिस्ड कॉल देकर मुफ्त में ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज को दो किस्तों में दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी पहली किस्त जल्द ही अंशधारकों के खाते में ट्रांसफर...

EPFO: PF खाताधारकों के खाते में आएगा पैसा! मिस्ड कॉल देकर मुफ्त में ऐसे चेक करें अपना बैलेंस
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 22 Sep 2020 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज को दो किस्तों में दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी पहली किस्त जल्द ही अंशधारकों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। ईपीएफओ को 8.50 फीसदी की दर से पीएफ पर ब्याज देना है। पहली किस्त के तहत 8.15 फीसदी का ब्याज और बाद में 0.35 फीसदी का भुगतान दिसंबर तक किया जाना है। आइए जानते हैं कैसे आप अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर अपने पीएफ (PF) का बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

मिस्ड कॉल के जरिए जानें पीएफ का बैलेंस
यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सदस्य मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका बैंक अकाउंट नंबर, पैन और आधार यूएएन से लिंक होना जरूरी ही। 

- ये कॉल दो घंटी के बाद अपने आप कट जाएगा।
- इस सर्विस के लिए कोई भी पैसा नहीं लगेगा।

 

मिस्ड कॉल सुविधा का फायदा उठाने के लिए पहले करना होगा ये काम

1 पोर्टल पर यूएएन के साथ मोबाइल नंबर एक्टिवेट होना चाहिए।
2 यूएएन की बैंक अकाउंट नंबर, आधार या पैन नंबर में से किसी एक से केवाईसी (KYC) होनी चाहिए। 

क्या होता है यूएएन नंबर- ईपीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) की सर्विस देता है जिसके जरिए खाता धारक अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं। ये नंबर बैंक अकाउंट की तरह ही होता है।  अपने यूएएन नंबर को एक्टिवेट करने के लिए इस लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface  पर क्लिक कर सकते हैं।

EPFO: PF खाताधारकों के खाते में जल्द आएगा पैसा! एक SMS के जरिए ऐसे चेक करें बैलेंस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें