EPFO: दिवाली तक आ सकता है PF खाते में पैसा, एक SMS भेजकर जान सकते हैं अपना बैलेंस
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज को दो किस्तों में देने का फैसला लिया था और इसकी पहली किस्त दिवाली तक अंशधारकों के खाते में ट्रांसफर हो...

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज को दो किस्तों में देने का फैसला लिया था और इसकी पहली किस्त दिवाली तक अंशधारकों के खाते में ट्रांसफर हो सकती है। ईपीएफओ को 8.50 फीसदी की दर से पीएफ पर ब्याज देना है। वह पहले किस्त के तहत 8.15 फीसदी का ब्याज और बाद में 0.35 फीसदी का भुगतान करेगा। 0.35 फीसदी का भुगतान दिसंबर तक किया जा सकता है।
पीएफ का ब्याज ट्रांसफर करने को लेकर ईपीएफ एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य ने लाइव हिन्दुस्तान को बताया कि ब्याज की पहली किस्त दिवाली के आसपास ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, इस पर अभी चर्चा चल रही है। दिवाली के आसपास पीएफ अंशधारकों को सरकार की तरफ से तोहफा मिल सकता है।
आइए जानते हैं एक एसएमएस के जरिये कैसे जान सकते हैं पीएफ का बैलेंस..
एसएमएस के जरिए पता कर सकते हैं बैलेंस
1 अगर आपका यूएएन नंबर ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO
2 अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO
3 ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपनी पासबुक पर बैलेंस चेक कर सकते हैं। पासबुक देखने के लिए यूएन नंबर होना जरूरी है।
मिस्ड कॉल के जरिए जानें बैलेंस
1 मिस्ड कॉल के जरिए जानें बैलेंस - अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी ही।
क्या होता है यूएएन नंबर- ईपीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) की सर्विस देता है जिसके जरिए खाता धारक अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं। ये नंबर बैंक अकाउंट की तरह ही होता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजाना की लिस्ट से लेकर किस्त तक की सारी जानकारी एक Click पर