Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EKI Energy Services Shares turned 1 lakh rupee into 39 lakh company now giving bonus share - Business News India

14 महीने में ही 1 लाख रुपये के बन गए 39 लाख रुपये, अब मिलेगा बोनस शेयर

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) के शेयर 162 रुपये से 6000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी अब निवेशकों को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई 2022 है।

Vishnu लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 20 June 2022 08:24 PM
हमें फॉलो करें

एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों ने पिछले 14 महीने में ही लोगों को मालामाल कर दिया है। यह कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 162 रुपये से 6000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयरों ने 3500 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है, इसके लिए ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है।

3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही कंपनी 
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई 2022 फिक्स की है। वहीं, बोनस इश्यू की एक्स-डेट 30 जून 2022 है। ईकेआई एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 12,599.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 623.50 रुपये है। ईकेआई एनर्जी का मार्केट कैप 4387 करोड़ रुपये है।       

यह भी पढ़ें- 25 रुपये से 1000 के पार पहुंचे शेयर, अब यह कंपनी हर शेयर पर दे रही 100 रुपये का डिविडेंड

1 लाख रुपये के बना दिए 39 लाख रुपये से ज्यादा 
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयरों ने पिछले 14 महीने से कुछ ज्यादा समय में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 162.05 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 20 जून 2022 को 6390 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 3843 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। अगर किसी निवेशक ने 9 अप्रैल 2021 को ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 39.43 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल में 924 फीसदी का रिटर्न दिया है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें