बुलेट बनाने वाली कंपनी ने किया मालामाल, 10 हजार लगाते तो आज मिलते 80 लाख रुपये से ज्यादा
बुलेट बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी ने बहुत जोरदार रिटर्न दिया है। आयशर मोटर्स के शेयरों ने पिछले 20 साल में 80,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न...

इस खबर को सुनें
बुलेट बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी ने बहुत जोरदार रिटर्न दिया है। आयशर मोटर्स के शेयरों ने पिछले 20 साल में 80,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले 10 साल में कंपनी के शेयरों ने 1,500 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। आयशर मोटर्स के स्टॉक में 10,000 रुपये लगाने वाले इनवेस्टर्स भी लाखों रुपये के मालिक बन गए हैं।
10 हजार रुपये लगाने वालों को 82 लाख का फायदा
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर 25 जनवरी 2002 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3.17 रुपये के स्तर पर थे। 28 जनवरी 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 2609.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयरों ने 82,300 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 25 जनवरी 2002 को 10,000 रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो आज की तारीख में यह पैसा 82.31 लाख रुपये होता। यानी, निवेशक को सीधे-सीधे 82 लाख रुपये से अधिक का फायदा मिलता।
1 लाख रुपये लगाने वाले बन जाते करोड़पति
अगर किसी व्यक्ति ने 25 जनवरी 2002 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और स्टॉक से अपने पैसे नहीं निकाले होते तो मौजूदा समय में वह रकम बढ़कर 8.2 करोड़ रुपये हो जाती। यानी, 1 लाख रुपये लगाने वाला व्यक्ति 20 लाख में 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का मालिक होता। आयशर मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 3,018.80 रुपये है। वहीं, स्टॉक का 52 हफ्ते का निचला लेवल 2,303.75 रुपये है। आयशर मोटर्स का मार्केट कैप 7,1300 करोड़ रुपये के करीब है।
यह भी पढ़ें- अनंत नागेश्वरन बने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार, आम बजट से पहले सरकार का फैसला