Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Easy way to calculate interest on EPFO

EPF जमा पर कितना मिलेगा ब्याज, जानें कैलकुलेट करने का आसान तरीका

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 8.50 प्रतिशत का ब्याज अपने सब्सक्राइबर्स को दे रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इसी इंटरेस्ट रेट के हिसाब से ब्याज ईपीएफ सब्सक्राइबर्स...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 9 March 2021 12:31 PM
हमें फॉलो करें

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 8.50 प्रतिशत का ब्याज अपने सब्सक्राइबर्स को दे रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इसी इंटरेस्ट रेट के हिसाब से ब्याज ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के खाते में जुड़ेगा। ईपीएफ स्कीम की ब्याज दरें बाजार की स्थितियों पर निर्भर करती हैं और इनका मूल्यांकन फाइनेंस मिनिस्ट्री करती है। EPFO सालाना आधार पर ईपीएफ स्कीम के लिए ब्याज दर का फैसला करता है। कई बार लोगों को यह हिसाब-किताब लगाने में दिक्कत होती है कि आखिर उन्हें अपने ईपीएफ जमा पर कितना ब्याज मिलेगा। आइए आपको बताते हैं एक ऐसा फॉर्मूला, जिसके जरिए 2 मिनट में आप ईपीएफओ पर ब्याज कैलकुलेट कर पाएंगे। 

उदाहरण के तौर पर हम यह मान रहे हैं कि आपको बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता मिलाकर महीने का 15 हजार रुपये मिल रहे हैं। इस साल का ब्याज दर 8.5 प्रतिशत का है। 

किसी एक वित्त वर्ष के लिए ब्याज के कैलकुलेशन का उदाहरण...

बेसिक सैलरी + महंगाई भत्ता =  15,000 रुपये 

EPF में कर्मचारी का योगदान = 15,000 रुपये का 12% = 1,800  रुपये 

EPS में नियोक्ता का योगदान = 15,000 रुपये का 8.33% = 1,250 रुपये 

EPF में नियोक्ता का योगदान= कर्मचारी का योगदान-EPS में नियोक्ता का योगदान = 550 रुपये 

हर महीने EPF में कुल योगदान= 1800 रुपये+550 रुपये=2,350 रुपये 

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इंटरेस्ट रेट = 8.50 % 

जब हम ब्याज कैलकुलेट करते हैं तो हर महीने के लिए लागू इंटरेस्ट रेट है= 8.50 % /12= 0.7083 % 

पहले महीने के लिए EPF में कुल योगदान= 2,350 रुपये 

अप्रैल के लिए ईपीएफ योगदान पर ब्याज=शून्य (पहले महीने कोई ब्याज नहीं मिला)

अप्रैल के आखिर में EPF अकाउंट का बैलेंस= 2,350 रुपये

मई के महीने में EPF अकाउंट में योगदान= 2,350 रुपये 

मई के आखिर में EPF अकाउंट में कुल योगदान= 4700 रुपये

मई आखिर में EPF जमा पर इंटरेस्ट= 4700 रुपये X 0.7083%= 33.29 रुपये 

यानी, मई के आखिर में आपको जमा पर 33.29 रुपये का ब्याज मिलेगा। आप इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए आने वाले महीनों के ब्याज का कैलकुलेशन कर सकते हैं।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें