बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 796 अंक टूटा, निफ्टी ने भी देखी 231 अंकों की बड़ी गिरावट
Stock market: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स 796 अंक लुढ़क कर 66,800.84 और एनएसई निफ्टी 231.90 अंक की गिरावट के साथ 20 हजार के नीचे 19,901.40 अंक पर बंद हुआ था।

कई दिनों की तूफानी तेजी के बाद शेयर बाजार एक बार फिर बिकवाली मोड में नजर आ रहा है। बीएसई सेंसेक्स 796 अंक लुढ़क कर 66,800.84 और एनएसई निफ्टी 231.90 अंक की गिरावट के साथ 20 हजार के नीचे 19,901.40 अंक पर बंद हुआ था।
दोपहर का हाल
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई और यह 66,728.14 अंक के निचले स्तर तक आ गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 250 अंक तक टूट गया। निफ्टी एक बार फिर से 20 हजार अंक के नीचे कारोबार कर रहा है। बता दें कि बीते 15 सितंबर को ही सेंसेक्स ने 67927.23 अंक के ऑल टाइम हाई को टच किया था।
12:05 बजे: शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स अब 663 अंकों की भारी गिरावट के साथ 66932 के स्तर पर है। जबकि, निफ्टी 189 अंकों का गोता लगाकर 19943 के स्तर पर आ गया है। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी 50 के स्टॉक एचडीएफसी बैंक में हुई है। यह स्टॉक 4 फीसद टूटकर 1563.95 रुपये पर आ गया है।
9:15 बजे: गणेश चतुर्थी की छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। बता दें गणेश चतुर्थी के मौके पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी बुधवार को 516 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 67080 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 152 अंकों की कमजोरी के साथ 19980 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
क्यों आई गिरावट: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट आई। विदेशी कोषों की निकासी तथा एचडीएफसी बैंक के शेयर में बिकवाली से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 611.48 अंक टूटकर 66,985.36 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 164.4 अंक के नुकसान से 19,968.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।
बता दें मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे, जबिक भारतीय शेयर बाजार बंद थे। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 106.57 अंक या 0.31% गिरकर 34,517.73 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 9.58 अंक या 0.22% गिरकर 4,443.95 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 32.05 अंक या 0.23% की गिरावट के साथ 13,678.19 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के लिए रातोंरात बदल गईं ये 6 चीजें, आज सेंसेक्स के लिए क्या हैं संकेत
शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ और पावग्रिड थे। टॉप लूजर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, यूपीएल, हिन्डाल्को और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे स्टॉक्स थे।
शुरुआती कारोबार में बीएसई में 2571 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे थे। इनमें से 1151 ही बढ़त पर थे , जबकि 1286 में कमजोरी नजर आ रही थी। बाजार में गिरावट के बीच 68 स्टॉक्स 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए, जबकि 3 52 हफ्ते के निचले स्तर पर थे। 93 स्टॉक्स में अपर और 33 में लोअर सर्किट लग गया था।
