ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businesse sharm e Shramik card crosses 23 crore Bihar overtakes West Bengal when 1000 rupees come Business News India

ई-श्रमिक कार्ड बनवाने वालों की संख्या 23 करोड़ के पार, पश्चिम बंगाल से आगे निकला बिहार

e-SHRAM Latest Update: ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या 23 करोड़ के पार पहुंच गई है। यह आंकड़े 19 दिसंबर के सुबह तक के हैं।  ई-श्रम पोर्टल पर...

ई-श्रमिक कार्ड बनवाने वालों की संख्या 23 करोड़ के पार, पश्चिम बंगाल से आगे निकला बिहार
दृगराज मद्धेशिया,नई दिल्लीWed, 19 Jan 2022 08:42 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

e-SHRAM Latest Update: ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या 23 करोड़ के पार पहुंच गई है। यह आंकड़े 19 दिसंबर के सुबह तक के हैं।  ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के मामले में वैसे तो सबसे आगे उत्तर प्रदेश है। यहां करीब 8 करोड़ लोगों के पास ई-श्रमिक कार्ड है, जबकि आज बिहार ने पश्चिम बंगाल को पछाड़ दिया है। अब बिहार दूसरे और पश्चिम बंगाल तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

यूपी में रजिस्ट्रेशन करीब 8 करोड़ 

 अगर राज्यों की बात करें तो योगी सरकार द्वारा श्रमिकों को हर महीने 500 रुपये देने की घोषणा के बाद रजिस्ट्रेशन की ऐसी बाढ़ आई कि यहां संख्या 7.99 करोड़ से अधिक हो गई है। अभी कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने मज़दूरों के खातों में 1000-1000 रुपये डाला था। 

यूपी में रजिस्ट्रेशन संख्या करीब 8 करोड़ 

बाकी के 1000 रुपये कब आएंगे

यूपी सरकार ने 1000-1000 रुपये की जो रकम श्रमिकों के खातों में भेजी है, वह दिसंबर-मार्च की हैं। अभी यूपी में चुनाव आचार संहिता लगी है। ऐसे में अगली सरकार चाहे जिसकी बने, बाकी के 1000-1000 रुपये 10 मार्च के बाद ही आएंगे।

 मंदिर के पुजारी भी बनवा सकते हैं ई-श्रमिक कार्ड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें