ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessDue to durable consumer goods the stock market closed for the seventh consecutive day

शेयर बाजार लगातार सातवें दिन तेजी पर बंद

घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार सातवें दिन जारी रहा। टिकाऊ उपभोक्ता सामान तथा आईटी शेयरों में तेजी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 91 अंक और चढ़कर 33,679 अंक पर...

 शेयर बाजार लगातार सातवें दिन तेजी पर बंद
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 24 Nov 2017 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार सातवें दिन जारी रहा। टिकाऊ उपभोक्ता सामान तथा आईटी शेयरों में तेजी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 91 अंक और चढ़कर 33,679 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 41 अंक की तेजी के साथ 10,390 अंक पर बंद हुआ।

बाजार तीन सप्ताह की ऊंचाई पर
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33,670 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद 33,739 अंक के उच्चस्तर पर पहुंचा। अंत में यह 0.27 प्रतिशत के लाभ के साथ 33,679 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का तीन सप्ताह का उच्च स्तर है। इससे पहले 6 नवंबर को सेंसेक्स 33,731 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी कारोबार में 10,400 अंक के स्तर को पार कर 10,405 अंक पर पहुंच गया था। लेकिन मुनाफावसूली से यह नीचे आकर 10,390 अंक पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 336 अंक या एक प्रतिशत तथा निफ्टी 106 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़ा है। 

छोटे शेयर भी चढ़े
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 98 अंकों की तेजी के साथ 16,934 पर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 81 अंकों की तेजी के साथ 18,025 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में 17 सेक्टरों में तेजी
बीएसई के सेंसेक्स में भले ही 91 अंकों की तेजी आई। लेकिन बीएसई के 19 में से 17 सेक्टर तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के क्षेत्र में सबसे अधिक 2.79 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद बढ़त वाले क्षेत्रों में उपभोक्ता सेवाएं 0.89 फीसदी, सूचना प्रौद्योगिकी 0.85 फीसदी, प्रौद्योगिकी 0.79 फीसदी और तेल एवं गैस 0.69 फीसदी का स्थान रहा। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु 0.60 फीसदी और आधारभूत सामग्री 0.25 फीसदी शामिल रहे। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें