ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessDreamFolks Services IPO opens on 24 august check Details Business News India

पैसा लगाने का शानदार मौका, 24 अगस्त को ओपन हो रहा है इस कंपनी का IPO

इंडिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड (DreamFolks Services IPO) का आईपीओ 24 अगस्त को ओपन हो रहा है। कंपनी की आईपीओ तीन दिन के लिए खुलेगा।

पैसा लगाने का शानदार मौका, 24 अगस्त को ओपन हो रहा है इस कंपनी का IPO
Tarun Singhलाइव मिंट,नई दिल्लीThu, 18 Aug 2022 04:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड (DreamFolks Services IPO) का आईपीओ 24 अगस्त को ओपन हो रहा है। यानी निवेशकों को पैसा कमाने का एक शानदार मौका आ रहा है। कंपनी की आईपीओ तीन दिन के लिए खुलेगा। निवेशक 24 अगस्त से 26 अगस्त तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए बोली 23 अगस्त 2022 को खुलेगी।

आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटरों द्वारा बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। प्रवर्तक लिबर्टा पीटर कलात, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव द्वारा 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी ड्रीमफोक्स, यात्रियों के लिए एक उन्नत हवाई अड्डे पर एडवांस सुविधा प्रदान करवाने के लिए जानी जाती है। कंपनी की तरफ से ग्राहकों को लाउंज, खाना, स्पा, मीट एंड असिस्ट और ट्रांसफर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। कंपनी इस कोराबार में 2013 से है।

रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयर हुए एक्स-डिविडेंड, निवेशकों को होगा तगड़ा मुनाफा

कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति

31 सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की नेट वर्थ 64.7 करोड़ रुपये था। कंपनी को रेवन्यू सितंबर 2021 की तिमाही के दौरान 85.1 करोड़ रुपये का रहा था। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 105.6 करोड़ रुपये का रेवन्यू हुआ था। जोकि वित्त वर्ष 2020 की तुलना में कम है। तब कंपनी का रेवन्यू 367.04 करोड़ रुपये का हुआ था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें