कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, निवेशकों के चेहरे पर अरसे बाद आई मुस्कान, भाव 200 रुपये से कम
Stock market: DJ Mediaprint & Logistics के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में अचानक आई इस तेजी की बड़ी वजह नया वर्क ऑर्डर है।

डीजे मीडिया प्रिंट एंड लॉजेस्टिक्स (DJ Mediaprint & Logistics) के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में अचानक आई इस तेजी की बड़ी वजह नया वर्क ऑर्डर है। बॉम्बे मर्सेंटाइल कोऑपरेटिव बैंक की तरफ से नया काम मिला है। बता दें, डीजे मीडिया प्रिंट एंड लॉजेस्टिक्स के शेयरो का भाव 200 रुपये से कम ही है।
1 एग्रीमेंट के बाद रॉकेट की तरह भागने लगा शेयर, कीमत 100 रुपये से कम
क्या है काम?
डीजे मीडिया प्रिंट एंड लॉजेस्टिक्स ने शेयर बाजारों को 11 सितंबर को दी जानकारी में बताया है कि उन्हें Bombay Mercantile Co-operative Bank से 2.30 करोड़ रुपये का काम मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को बैंक चेक बुक और पे ऑर्डर्स की सिक्योंरिटी प्रिटिंग करनी है। कंपनी को अगले 30 दिनों में यह काम करना है।
बड़े निवेशकों से पहले छोटे निवेशकों ने खोली तिजोरी, शेयरों की लूट
सोमवार को डीजे मीडिया प्रिंट एंड लॉजेस्टिक्स (DJ Mediaprint & Logistics) के शेयर का भाव बीएसई में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 162 रुपये के इंट्रा -डे हाई पर पहुंच गए थे। मौजूदा समय में स्टॉक अपने 52 वीक लो लेवल 84.95 रुपये से 90 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। हालांकि, डीजे मीडिया प्रिंट एंड लॉजेस्टिक्स को अभी 52 वीक हाई 209.34 रुपये के लेवल पर पहुंचने से दूर है।
