Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Divis Labs board recommended dividend of 30 rupee per share - Business News India

894 करोड़ रुपये का मुनाफा, अब फार्मा कंपनी हर शेयर पर देगी 1500% डिविडेंड

डिविस लैब के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए हर शेयर पर 1500% का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 9.5% की गिरावट के साथ 3,897.55 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

Vishnu लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 23 May 2022 05:16 PM
हमें फॉलो करें

फार्मा कंपनी डिविस लैबोरेट्रीज अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। डिविस लैब के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए हर शेयर पर 1500 पर्सेंट का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। डिविस लैब के शेयर सोमवार, 23 मई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,897.55 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। डिविस लैब के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5,425 रुपये है। 

हर शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड देने की तैयारी
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार को हुई मीटिंग में फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 1500 पर्सेंट (हर शेयर पर 30 रुपये) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। एजीएम होने के 30 दिन के भीतर डिविडेंड क्रेडिट हो जाएगा। कंपनी आने वाले दिनों में AGM की तारीख और डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा करेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में डिविस लैबोरेट्रीज का मार्केट कैप 1,03,467 करोड़ रुपये है। 

कंपनी को मार्च तिमाही में 894 करोड़ रुपये का मुनाफा
डिविस लैबोरेट्रीज को जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में 894 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 78 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 502 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मार्च 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 40 फीसदी बढ़कर 2,518  करोड़ रुपये रहा है। जो कि पिछले साल की समान अवधि में 1,788 करोड़ रुपये था। डिविस लैब्स ऐक्टिव फार्मास्युटिकल्स इंग्रेडिएंट्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें