1 शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, Ex-डेट आज, 1 साल में किया पैसा डबल
Multibagger Stock: डिविडेंड (Dividend) देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। WPIL ने निवेशकों के लिए एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

डिविडेंड (Dividend Stock) देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। WPIL ने निवेशकों के लिए एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी शेयर बाजार में आज एक्स-डिविडेंड स्टॉक (Ex-Dividend Stock) के तौर पर ट्रेड करेगी। बता दें, पिछले एक साल कंपनी ने निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक कर दिया है।
शेयर बाजारों को दी जानकारी में WPIL ने कहा था कि हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 20 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। जिसके लिए एक्स-डेट आज यानी 13 नवंबर 2023 है। जिस किसी इंवेस्टर्स का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे डिविडेंड का लाभ मिलेगा। बता दें, इससे पहले कंपनी ने अगस्त के महीने में 20 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का दमदार प्रदर्शन जारी
कंपनी के एक शेयर का भाव 3238.10 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 171 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछला 6 महीना बहुत शानदार नहीं रहा है। इस दौरान यह स्टॉक करीब 10 प्रतिशत की ही तेजी हासिल करने में सफल रहा है।
