Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Disney india sale talks draw firms including reliance check details here - Business News India

भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में डिज्नी, खरीदार की रेस में मुकेश अंबानी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दिग्गज वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney) ने अपने भारतीय स्ट्रीमिंग और टेलीविजन कारोबार को बेचने की योजना बनाई है।

Varsha Pathak ब्लूमबर्ग, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 06:08 PM
share Share
Follow Us on
भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में डिज्नी, खरीदार की रेस में मुकेश अंबानी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दिग्गज वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney) ने अपने भारतीय स्ट्रीमिंग और टेलीविजन कारोबार को बेचने की योजना बनाई है। इसके लिए अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सहित कई संभावित खरीदारों के साथ शुरुआत बातचीत की गई है। 

क्या है डिटेल
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी वॉल्ट डिज्नी ने संभावित खरीदारों के साथ कई विकल्पों पर चर्चा की है। इसके तहत डिज्नी स्टार के समूचे कारोबार के डील से लेकर टुकड़ों में लेनदेन तक शामिल है। इसमें स्पोर्ट राइट्स और लोकल स्ट्रीमिंग सर्विस डिज्नी+ हॉटस्टार सहित इसकी संपत्तियों का कुछ हिस्सा शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें - लगातार डिविडेंड देने वाली इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹54 पर आया शेयर

सूत्रों के मुताबिक चर्चाएं चल रही हैं और हो सकता है कि यह भी हो सकता है कि डील पूरी ना हो। हालांकि, इस पर डिज्नी के प्रतिनिधि ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी समय-समय पर अवसरों का मूल्यांकन करती है और जब जरूरी होगा, जानकारी दी जाएगी।

इससे पहले ब्लूमबर्ग ने जुलाई में रिपोर्ट दी थी कि डिज्नी अपने कारोबार के लिए स्ट्रैटजिक ऑप्शन पर विचार कर रहा है, जिसमें एकमुश्त बिक्री या एक ज्वाइंट वेंचर स्थापित करना शामिल है। बता दें कि डिज्नी स्टार ने आईपीएल स्ट्रीमिंग अधिकार खोने के बाद ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी है, लेकिन उसने 2027 तक टेलीविजन राइट्स हासिल करते हुए पूरे क्रिकेट कारोबार को अभी नहीं छोड़ा है।
 

बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें