खुलने से पहले ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा यह IPO, ₹171 प्राइस बैंड, 25 सितंबर से लगा सकेंगे दांव
Digikore Studios IPO: शेयर बाजार में इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) से कमाई का एक और शानदार मौका आ रहा है। अगले सप्ताह एक धांसू आईपीओ आ रहा है, जो ग्रे मार्केट में अभी से जलवा बिखेर रहा है।

Digikore Studios IPO: शेयर बाजार में इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) से कमाई का एक और शानदार मौका आ रहा है। अगले सप्ताह एक धांसू आईपीओ आ रहा है, जो ग्रे मार्केट में अभी से जलवा बिखेर रहा है। हम बात कर रहे हैं विजुअल इफेक्ट्स (VFS) स्टूडियो, डिजीकोर स्टूडियोज के आईपीओ (Digikore Studios IPO) की। Topsharebrokers.com के मुताबिक, डिजीकोर स्टूडियोज का आईपीओ निवेश के लिए 25 सितंबर को ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में 27 सितंबर तक दांव लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 171 रुपये तय किया गया है।
ग्रे मार्केट में अभी से बंपर तेजी
Topsharebrokers.com के मुताबिक, डिजीकोर स्टूडियोज आईपीओ का प्राइस बैंड 171 रुपये है और ग्रे मार्केट में यह शेयर 100 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी इसका संभावित लिस्टिंग प्राइस 271 रुपये है। इस हिसाब से लिस्टिंग पर निवेशकों को 58.48% का मुनाफा हो सकता है। डिजीकोर स्टूडियोज आईपीओ का संभावित लिस्टिंग डेट 6 अक्टूबर है। कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें- इतिहास बनाने जा रहा यह IPO, ₹1100 के पार हो सकती है लिस्टिंग, फटाफट चेक करें क्या है मामला?
IPO की अन्य डिटेल
हाल ही में विजुअल इफेक्ट्स (VFS) स्टूडियो डिजीकोर स्टूडियोज ने 17,82,400 इक्विटी शेयरों के साथ प्राथमिक बाजारों में प्रवेश करने के लिए कागजात दाखिल किए थे। मसौदे के अनुसार, कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और प्रस्तावित खर्चों के फाइनेंस के लिए करेगी।