Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़DHFL says making all efforts to meet debt obligations within 7 days of grace period

DHFL ने कहा, सात दिन में कर्ज देनदारी चुकाने की कोशिश करेंगे

संकट में फंसी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) ने कर्ज भुगतान में चूक के बाद शुक्रवार को कहा कि वह सात दिनों की मोहलत अवधि में कर्ज भुगतान को पूरा करने और भविष्य में कर्ज में चूक न हो इसके...

DHFL ने कहा, सात दिन में कर्ज देनदारी चुकाने की कोशिश करेंगे
एजेंसी नई दिल्लीFri, 7 June 2019 11:46 PM
हमें फॉलो करें

संकट में फंसी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) ने कर्ज भुगतान में चूक के बाद शुक्रवार को कहा कि वह सात दिनों की मोहलत अवधि में कर्ज भुगतान को पूरा करने और भविष्य में कर्ज में चूक न हो इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।

दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) ने चार जून को बांड की देनदारी चुकाने में चूक की थी। कंपनी ने कहा कि उसने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) पर ब्याज के भुगतान में देरी की है।

डीएचएफएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी सभी जरूरी कदम उठा रही है और उक्त एनसीडी से संबंधित ट्रस्ट डीड के तहत निर्धारित सात दिनों की अवधि के भीतर ब्याज का भुगतान सुनिश्चित करेगी। कंपनी ने कहा कि वह उचित समय पर अन्य जरूरी जानकारियां मुहैया कराएगी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें