5 दिन में 29% की तेजी, धनलक्ष्मी बैंक जुटाने जा रहा 300 करोड़ रुपये
धनलक्ष्मी बैंक के शेयर सोमवार को 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए। बैंक के शेयरों में पिछले 5 दिन में 29% के करीब तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में बैंक के शेयर 61 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।

इस खबर को सुनें
प्राइवेट सेक्टर के धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) के शेयर सोमवार को 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए। बैंक के शेयरों में पिछले 5 दिन में 29 पर्सेंट के करीब तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में बैंक के शेयर 61 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। धनलक्ष्मी बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 20.05 रुपये है। वहीं, प्राइवेट सेक्टर बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.50 रुपये है।
5 ट्रेडिंग सेशन में करीब 29% चढ़ गए धनलक्ष्मी बैंक के शेयर
धनलक्ष्मी बैंक के शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में करीब 29 पर्सेंट चढ़ गए हैं। बैंक के शेयर 29 नवंबर 2022 को 15.10 रुपये के स्तर पर थे। धनलक्ष्मी बैंक के शेयर 5 नवंबर 2022 को बीएसई पर 19.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। दिन के कारोबार के दौरान धनलक्ष्मी बैंक के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए हाई 20.05 रुपये पर पहुंचे। पिछले 1 महीने में बैंक के शेयरों में करीब 27 पर्सेंट का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें- 3 महीने में 350% का रिटर्न, एक महीने में ही डबल हुआ लोगों का पैसा
300 करोड़ रुपये जुटाने की मिली मंजूरी
केरल के धनलक्ष्मी बैंक को नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए 300 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी मिल गई है। प्राइवेट सेक्टर बैंक एक या इससे ज्यादा चरण में यह फंड जुटा सकता है। धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) का मार्केट कैप करीब 491 करोड़ रुपये है। प्राइवेट बैंक के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 18.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में धनलक्ष्मी बैंक का रेवेन्यू 262.50 करोड़ रुपये था। वहीं, सितंबर तिमाही में बैंक को 15.89 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।
यह भी पढ़ें- SBI का कमाल: एडवांस लोन 5 लाख करोड़ रुपये के पार, स्टॉक ने भी दिखाई तेजी
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।