Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dev Labtech Venture IPO last day of subscription price band 51 rupees check gmp

₹51 कीमत, 2 दिन में 2 गुना सब्सक्रिप्शन, इस IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका आज 

IPO News: देव लैबटेक वेंचर्स लिमिटेड (Dev Labtech Venture IPO) का आईपीओ का आज यानी 21 मार्च 2023 को बंद हो रहा है। निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका आज है।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 March 2023 11:30 AM
हमें फॉलो करें

IPO News: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। देव लैबटेक वेंचर्स लिमिटेड (Dev Labtech Venture IPO) का आईपीओ का आज यानी 21 मार्च 2023 को बंद हो रहा है। निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका आज है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस आईपीओ के अबतक के प्रदर्शन के विषय में - 

देव लैबटेक वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ साइज 11.22 करोड़ रुपये है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 51 रुपये तय किया है। देव लैबटेक वेंचर्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। यानी किसी निवेशक को कम से कम इतने शेयर सब्सक्राइब करने होंगे। बता दें, कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 मार्च 2023 को होगा। 

कितना सब्सक्राइब हुआ ये आईपीओ

20 मार्च 2023 की शाम तक यह आईपीओ 1.31 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। दूसरे दिन रिटेल सेक्शन में 1.83 गुना, एनआईआई कैटगरी में 0.79 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। कंपनी की तरफ 10,44,000 शेयरों पर 19,06,000 शेयर की बोलियां प्राप्त हुई थी। बता दें, देव लैबटेक वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ बीएसई में लिस्ट होगा। 

क्या है जीएमपी? (Dev Labtech Venture IPO)

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार देव लैबटेक वेंचर लिमिटेड का आईपीओ 20 मार्च 2023 की शाम को 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। जोकि अच्छा संकेत है। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी 59 रुपये के आस-पास लिस्ट हो सकती है। यानी निवेशकों को लिस्टिंग के दिन करीब 16 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें