1 साल में 1100% का रिटर्न, इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट
स्मॉल कैप कंपनी दीप डायमंड इंडिया लिमिटेड (Deep Diamond India Ltd) के शेयरों में बुधवार को अपर सर्किट लग गया था। 5% की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 18.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

इस खबर को सुनें
स्मॉल कैप कंपनी दीप डायमंड इंडिया लिमिटेड (Deep Diamond India Ltd) के शेयरों में बुधवार को अपर सर्किट लग गया था। 5% की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 18.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह एक ऐलान बना है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि वह ईवी और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश करेंगे। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 59.04 करोड़ रुपये का है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है, “बोर्ड के सदस्यों ने सरप्लस मनी को ईवी, ग्रीन एनर्जी के कंपनियों में निवेश करने की अनुमति दे दी है।” यानी आने वाले समय में दीप डायमंड इंडिया लिमिटेड सोलर, विंड, बायो मास जैसी कंपनियों में निवेश करते हुए दिखाई देगा। बता दें, ईवी सेक्टर में बहुत संभावनाएं नजर आ रही हैं। यही वजह है कि कई कंपनियों का ध्यान इस सेक्टर पर गया है।
250 करोड़ रुपये के निवेश की खबर सुनते ही शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक
27 जनवरी 2022 को दीप डायमंड के एक शेयर की कीमत 1.53 रुपये थी। जोकि 25 जनवरी को 18.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। लेकिन एक साल में इस कंपनी ने निवेशकों को 1100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। ऐसे में जिस किसी इंवेस्टर्स ने कंपनी पर एक साल पहले 1 लाख रुपये का दांव लगाया होगा उसका रिटर्न अबतक 12.05 लाख रुपये बढ़कर हो गया होगा। 2023 में दीप डायमंड के शेयरों में 47.72 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, बीते साल दिसंबर में कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में हो गया था।
टीवीएस ग्रुप की कंपनी ने किया 59 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट