Post Office में बचत खाता खोलने वालों की संख्या में गिरावट, चेक करें RD और Saving account पर ब्याज दर
वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट सहित अन्य छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार की तरफ...

इस खबर को सुनें
वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट सहित अन्य छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार की तरफ से दी गई जानकारी का अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पिछले तीन साल की तुलना में छोटी बचत योजनाओं में कम लोगों ने निवेश किया। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 के नवंबर तक के आंकड़ों के अनुसार यहां भी गिरावट देखी गई है।
साल दर साल कितने लोगों ने खोला अकाउंट
सरकार के आंकड़ों के अनुसार 4.65 करोड़ लोगों ने वित्त वर्ष 2018-19 में सेविंग अकाउंट खुलवाये थे। जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में 4.12 करोड़ लोगों ने बचत खाता खुलवाया। वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में इसमें और गिरावट देखी गई। इस दौरान महज 4.11 करोड़ लोगों ने ही पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोला। अगर हम इस वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो बैंकों को छोड़कर इस साल महज 2.33 करोड़ बचत खाते पोस्ट ऑफिस में खोले गए।
यह भी पढ़ेंः FD पर ब्याज: SBI, ICICI, Axis और HDFC में कहां मिल रहा सबसे बेहतर रिटर्न
पिछले तीन साल के दौरान पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खोलने वाले लोगों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2018-19 में 1.18 करोड़ की गिरावट देखने को मिला था। जबकि वित्त वर्ष 2021-21 में 72.1 लाख कम लोगों ने पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाये। जबकि इसके उलट पीपीएफ अकाउंट होल्डर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला। वित्त वर्ष 2019-20 में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने वालों की संख्या 11.5 लाख से बढ़कर 27.2 लाख हो गई थी। हालांकि इस वित्त वर्ष अभी तक महज 3 लाख लोगों ने पीपीएफ अकाउंट खुलवाये हैं।
पोस्ट ऑफिस बचत खाता: यह एक ऐसी स्कीम हे जहां पैसा डबल होने में 18 साल का समय लग जाता है। इस समय इस स्कीम पर 4% ब्याज मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस आरडी: यह भी पोस्ट ऑफिस की एक भरोसे मंद स्कीम मानी जाती है। जहां बड़ी संख्या में लोग अपना पैसा लगाते हैं। मौजूदा समय में निवेश पर 5.8% ब्याज मिल रहा है।
