Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Debt free RIL shares at peak market cap crosses Rs 11 lakh crore reliance industries latest share price today

कर्जमुक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर उच्च शिखर पर, मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के कर्जमुक्त कंपनी बनने की खबर के बाद रिलायंस के शेयर ने 1782 रुपये का नया उच्चतम स्तर बनाया है। इससे कंपनी की मार्केट कैप में भी बड़ा इजाफा हुआ है। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 June 2020 03:51 PM
हमें फॉलो करें

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के कर्जमुक्त कंपनी बनने की खबर के बाद रिलायंस के शेयर ने 1782 रुपये का नया उच्चतम स्तर बनाया है। इससे कंपनी की मार्केट कैप में भी बड़ा इजाफा हुआ है। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गई है। आज रिलायंस का शेयर 1788 60 रुपये के स्तर पर भी पहुंच गया। यह ऑल टाइम हाई है। वहीं कंपनी का मार्केट कैपिटल 11.17 लाख करोड़ हो गया है। कर्जमुक्त होने के लिए कंपनी ने 31 मार्च 2021 का लक्ष्य था। कारेाबार के अंत में बीएसई पर RIL का शेयर 6.23 % की उछाल के साथ 1759.50 रुपये पर बंद हुआ।

तीन महीने में शेयर ने 75 फीसदी का रिटर्न

बता दें शेयर बाजार की गिरावट में भी रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले तीन महीने में शेयर ने 75 फीसदी का रिटर्न दिया है।वहीं, एक हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बता दें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज मात्र 58 दिनों में ही 1,68,818 करोड़ रुपये जुटकार कर्जमुक्त हो गई। यह एक रिकॉर्ड है। दुनिया में कोई भी कंपनी अब तक इतने कम समय में इतनी बड़ी रकम जुटाने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई है। इस अवधि में रिलायंस की सब्सिडियरी जियो प्लैटफॉर्म्स में वैश्विक निवेशकों की तरफ से 1,15,693.95 करोड़ रु का निवेश आया। वहीं रिलायंस ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 53,124.20 करोड़ रु जुटाए। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें