IPO की जबरदस्त लिस्टिंग, पहले ही दिन हर शेयर पर ₹93 का मुनाफा, 45% उछला शेयर
शेयर बाजार में डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems IPO) के शेयर आज बीएसएई और एनएसई पर 11 नवंबर को लिस्ट हो गए। डेब्यू डे पर कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग रही।

इस खबर को सुनें
DCX Systems IPO Listing: शेयर बाजार में डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems IPO) के शेयर आज बीएसएई और एनएसई पर 11 नवंबर को लिस्ट हो गए। डेब्यू डे पर कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग रही। पहले ही दिन वायर कंपनी के शेयर बीएसई पर अपने इश्यू प्राइस से 39.66% प्रीमियम 289.10 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर डीसीएक्स सिस्टम के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 80 रुपये ऊपर 287 रुपये पर हुए। इसमें 38.65% की तेजी रही। बता दें कि डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ का प्राइस बैंड 197-207 रुपये प्रति शेयर तय किया था। लिस्टिंग के कुछ समय बाद 10.40 बजे कंपनी के शेयर लगभग 45% की तेजी के साथ 305 रुपये पर पहुंच गए। निवेश के लिए यह इश्यू 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ओपन था।
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
आपको बता दें कि डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। NSE के डेटा के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन बुधवार को ओवरऑल 69.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ में 1.45 करोड़ शेयरों के मुकाबले 101.27 करोड़ शेयरों की बोली मिली थी। डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 84.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 61.77 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 43.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
निवेशक क्या करें?
लंबी अवधि के निवेशकों को DCX शेयर रखने की सलाह देते हुए शेयर इंडिया के हुए वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड, रवि सिंह ने कहा कि डिफेंस और एयरोस्पेस के लिए भारत में अवसर बढ़ रहे हैं। ऐसे में DCX सिस्टम के पास खास मौका रहेगा काम करने का। निवेशक लंबी अवधि के नजरिए से डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों पर विचार कर सकते हैं।