Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़DCX Systems GMP today 75 rupees check share allotment process Details

₹75 के प्रीमियम पर पहुंचा IPO का शेयर, आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट

डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के आईपीओ (IPO) के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 7 नवंबर 2022 को कभी भी हो सकता है। कंपनी का आईपीओ (DCX IPO) का 31 अक्टूबर 2022 से 2 नवंबर 2022 तक खुला था।

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 7 Nov 2022 09:07 AM
हमें फॉलो करें

डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के आईपीओ (IPO) के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 7 नवंबर 2022 को कभी भी हो सकता है। कंपनी का आईपीओ का 31 अक्टूबर 2022 से 2 नवंबर 2022 तक का खुला था। ग्रे मार्केट (DCX Systems GMP) पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर आज 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों का अलॉटमेंट (DCX Systems Share Allotment) चेक कर सकते हैं। क्या-क्या प्रोसेस है? 

कैसे चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट? 

जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया है वह bseindia.com/investors/appli_check.aspx या linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाकर अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। 

बीएसई पर ऐसे देखें अपना अलॉटमेंट 

1- सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं। 
2- डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ सिलेक्ट करें। 
3- अपना एप्लीकेशन नंबर लिखें। 
4- पैन डीटेल्स साझा करें। 
5- 'I'm not a robot' पर क्लिक करें। 
6- सब्मिट बटन पर क्लिक करें। 

अलॉटमेंट से जुड़ी जानकारी आपके सामने होगी। 

ऐसे भी कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट चेक 

1- सबसे पहले linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html डायरेक्ट लिंक पर जाएं। 
2- डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ सिलेक्ट करें।
3-अपने पैन से जुड़ी जानकारी साझा करें। 
4- सर्च आप्शन पर क्लिक करें।
5- आपका अलॉटमेंट आपके सामने होगा। 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें