ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessDay Trading Guide 1st December Stock Market Bullish today Expert Suggest this

स्टॉक मार्केट में तेजी रहेगी बरकरार या रफ्तार पर लगेगी ब्रेक? इन 6 शेयरों से मिल सकते हैं शुभ समाचार!

Day Trading Guide 1st December: कल यानी 30 नवंबर 2022 को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान के ऊपर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा था।

स्टॉक मार्केट में तेजी रहेगी बरकरार या रफ्तार पर लगेगी ब्रेक? इन 6 शेयरों से मिल सकते हैं शुभ समाचार!
Tarun Singhलाइव मिंट,नई दिल्लीThu, 01 Dec 2022 07:52 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Day Trading Guide 1st December: कल यानी 30 नवंबर 2022 को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के ऊपर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा था। वहीं, 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 63,099 अंक बंद हुआ। स्टॉक मार्केट में यह तेजी आज यानी 1 दिसंबर को भी देखने को मिली सकती है। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स के अनुसार डेली चार्ट पर ‘बुल’ बना रहा है। वहीं, टेक्निकल चार्ट पर अपसाइड मोमेंटम दिखा रहा है। यह सभी मार्केट के लिए शुभ संकेत माने जा रहे हैं। 

क्या दे रहे हैं एक्सपर्ट्स सलाह? 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्ठी कहते हैं, “पॉजटिव चार्ट पैटर्न पर टॉप और बॉटम रुख आगे भी देखने को मिलेगा। निफ्टी 18,800 के करीब है। और नीचे आने का कोई संकेत नहीं मिल रहा है। आने वाले समय में निफ्टी 18,680 के सपोर्ट प्राइस के साथ 18950-19000 के लेवल तक जा सकता है।”

एक्सिस सिक्योरिटीज़ के टेक्विनकल रिसर्च वाइस प्रेसीडेंट राजेश कहते हैं, “डेली चार्ट पैटर्न पर निफ्टी बैंक इंडेक्स बुलिश दिखा है। चार्ट पैटर्न के अनुसार निफ्टी बैंक इंडेक्स 43,350 अंक को क्रॉस कर देगा और उससे ऊपर बना रहेगा। आने वाले समय में यह 43,150 के सपोर्ट के साथ 43,700 पर जा सकता है। वहीं, मुनाफा वसूली के शिकार होने पर निफ्टी बैंक 43,150 के नीचे आ सकता है।”

इन 6 शेयरों पर रखें नजर

1- सुमीत बगाडिया की पसंद 

यूपीएल - टारगेट प्राइस - 810-820 रुपये 
स्टॉप लॉस - 775 रुपये 

टाटा कंज्यूमर - टारगेट प्राइस - 835-850 रुपये 
स्टॉप लॉस - 804 रुपये 

2- अनुज गुप्ता की पसंद 

सुजलॉन एनर्जी - टारगेट प्राइस 12 रुपये 
स्टॉप लॉस - 9 रुपये 

डिश टिवी -  टारगेट प्राइस 24 रुपये 
स्टॉप लॉस - 17.50 रुपये 

3- मेहुल कोठारी 

एनटीपीसी -  टारगेट प्राइस 172-182 रुपये 
स्टॉप लॉस - 165 रुपये 

टाटा मोटर्स - टारगेट प्राइस - 440 रुपये 
स्टॉप लॉस - 432 रुपये 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें