Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cryptocurrency Far deeper issues involved RBI has serious concerns says Shaktikanta Das - Business News India

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य पर खतरा? RBI गवर्नर बोले- कई गंभीर चिंताएं

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य को लेकर आशंकाओं के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक अहम बयान दिया है। शक्तिकांत दास ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर गंभीर चिंताएं हैं।...

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य पर खतरा? RBI गवर्नर बोले- कई गंभीर चिंताएं
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 Nov 2021 07:32 PM
हमें फॉलो करें

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य को लेकर आशंकाओं के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक अहम बयान दिया है। शक्तिकांत दास ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर गंभीर चिंताएं हैं। इसमें कई बड़े मुद्दे शामिल हैं। इस पर व्यापक चर्चा की जरूरत है। आरबीआई गवर्नर का ये बयान ऐसे समय में आया है जब सरकार संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोक्यूरेंसी बिल पेश करने की तैयारी में जुटी है। 

आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि महामारी की मार झेल चुकी अर्थव्यवस्था के तमाम वृहत संकेतक आर्थिक पुनरुद्धार के मजबूत होने का इशारा कर रहे हैं। हालांकि, दास ने आर्थिक वृद्धि के टिकाऊ होने के लिए निजी पूंजी निवेश में वृद्धि को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि महामारी के बाद के दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था समुचित तेज रफ्तार से बढ़ने का सामर्थ्य रखती है, लेकिन उसके लिए निजी पूंजी का निवेश बढ़ना जरूरी है।

कई अर्थशास्त्रियों ने चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 8.5-10 प्रतिशत के बीच कर दिया है, लेकिन रिजर्व बैंक 9.5 प्रतिशत की वृद्धि दर के अपने अनुमान पर टिका हुआ है। शक्तिकांत दास ने बैंकिंग क्षेत्र के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निवेश का माहौल सुधरने पर बैंकों को भी निवेश के लिए तैयार रहना होगा। केंद्रीय बैंक ने अगले वित्त वर्ष से निवेश चक्र में तेजी आने की उम्मीद जताई है।

वर्ष-2013 से ही अर्थव्यवस्था में निजी पूंजी की आवक कम रही है। कई जानकारों का मानना है कि अगले वित्त वर्ष के मध्य से निजी निवेश में फिर से तेजी आ सकती है। शक्तिकांत दास ने बैंकों के बही खातों के बेहतर होने का जिक्र करते हुए कहा कि बैंकों का सकल फंसा कर्ज जुलाई-सितंबर की तिमाही में पहली तिमाही की तुलना में कम हुआ है। उन्होंने बैंकों से अपनी पूंजी प्रबंधन प्रक्रिया को बेहतर करने को भी कहा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें