ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessCrisil share announced 2300 percent dividend per share 31 march record dated hold buy or sell Business News India

हर एक शेयर पर मिलेगा 2300% का तगड़ा डिविडेंड, 31 मार्च रिकॉर्ड डेट, एक्सपर्ट बोले- 52% गिर सकता है भाव

कैपिटल मार्केट कंपनी क्रिसिल के शेयर (Crisil share) इस सप्ताह शुक्रवार को फोकस में रहेंगे। दरअसल, 31 मार्च को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड में कारोबार कर करेंगे।

हर एक शेयर पर मिलेगा 2300% का तगड़ा डिविडेंड, 31 मार्च रिकॉर्ड डेट, एक्सपर्ट बोले- 52% गिर सकता है भाव
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 27 Mar 2023 12:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कैपिटल मार्केट कंपनी क्रिसिल के शेयर (Crisil share) इस सप्ताह शुक्रवार को फोकस में रहेंगे। दरअसल, 31 मार्च को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड में कारोबार कर करेंगे। आपको बता दें कि हाल ही में एनालिटिक्स कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर पर 23 रुपये (2300%) के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। इसके लिए फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है।

शेयरों में तेजी
क्रिसिल के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान 1%से अधिक चढ़कर 3,093.35 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 0.46% चढ़ा है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 6,964.16% का है। 24 साल में यह शेयर 48 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। क्रिसिल के शेयर का 52 वीक हाई 3,860 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइस 2,712.05 रुपये है। 

₹2770 से टूटकर 8 रुपये पर आया यह शेयर, नहीं खत्म हो रही कंपनी की मुसीबत

52% गिर सकता है यह शेयर
कंपनी की बुक क्लोजर डेट्स में शनिवार, 1 अप्रैल, 2023 से रविवार, 2 अप्रैल 2023, दोनों दिन शामिल हैं। 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त होने वाले वर्ष में, CRISIL ने 1 रुपये के अंकित मूल्य वाले कुल 25 रुपये प्रति शेयर के तीन अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है। बता दें कि InvestingPro ने क्रिसिल पर 1,460 रुपये/शेयर का सबसे कम टारगेट प्राइस तय किया है। यानी वर्तमान प्राइस से यह शेयर 52.16% नीचे जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें