ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessCPS Shapers IPO listing today 148 percent premium from IPO price 185 rupees to 450 rupees Business News India

गजब: ₹185 का IPO ₹450 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन 148% का मुनाफा, निवेशक मालामाल

CPS Shapers IPO: सीपीएस शेपर्स आईपीओ की आज गुरुवार 7 सितंबर को शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है।

गजब: ₹185 का IPO ₹450 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन 148% का मुनाफा, निवेशक मालामाल
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 07 Sep 2023 10:33 AM
ऐप पर पढ़ें

CPS Shapers IPO: सीपीएस शेपर्स आईपीओ की आज गुरुवार 7 सितंबर को शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। सीपीएस शेपर्स लिमिटेड के शेयर NSE पर ₹450  प्रति शेयर पर लिस्ट किए गए। यह ₹185 प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस से करीबन 148% का तगड़ा प्रीमियम है। बता दें कि सीपीएस शेपर्स आईपीओ लिस्टिंग की तारीख आज 7 सितंबर तय की गई थी और कंपनी के शेयर एसएमई कंपनियों के लिए एक मंच एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) पर लिस्ट किए गए।

31 अगस्त तक खुला था यह IPO
आपको बता दें कि सीपीएस शेपर्स मेल और फीमेल के लिए शेपवियर की निर्माता है। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए ₹11.1 करोड़ जुटाने की योजना बनाई थी। इसमें बिक्री हेतु कोई प्रस्ताव (OFS) कंपोनेंट नहीं था। सीपीएस शेपर्स आईपीओ 29 अगस्त से 31 अगस्त तक खुला था।

100% रिकवर कर गया यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, अभी बढ़ेगा भाव, ₹1000 तक जाएगा

IPO को मिला था मजबूत सब्सक्रिप्शन
बता दें कि सीपीएस शेपर्स आईपीओ को निवेशकों से मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ को कुल 253.97 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटेगरी में 301.03 गुना और अन्य श्रेणी में 198.17 गुना बुक किया गया था। 

 इस IPO पर टूटे निवेशक, 90.58 गुना हुआ सब्सक्राइब, ₹150 के पार हो सकती है लिस्टिंग

यहां होगा आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल
कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, कंपनी आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल रजिस्टर्ड कार्यालय में अपने आईटी सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने, अपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग सुविधा के लिए प्लांट और मशीनरी खरीदने, एक काॅमर्शियल व्हीकल खरीदने में करेगी। इसके अलावा कंपनी सौर एनर्जी सिस्टम की खरीद के लिए खर्च और लिए गए उधार को पूर्ण या आंशिक रूप से चुकाना या पूर्व भुगतान करेगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें