कोरोना लॉकडाउन : जीवन बीमा पॉलिसी 31 मई तक रिन्यू करा सकेंगे
लॉकडाउन में जीवन बीमा पॉलिसी का प्रीमियम नहीं जमा कर सकने वालों के लिए राहत की खबर है। अब वह 31 मई तक जीवन बीमा का प्रीमियम जमा कर उसे रिन्यू करा सकेंगे। बीमा नियामक इरडा ने इसके लिए अधिसूचना जारी की...

लॉकडाउन में जीवन बीमा पॉलिसी का प्रीमियम नहीं जमा कर सकने वालों के लिए राहत की खबर है। अब वह 31 मई तक जीवन बीमा का प्रीमियम जमा कर उसे रिन्यू करा सकेंगे। बीमा नियामक इरडा ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है।
बीमा नियामक ने कहा है कि यह राहत उस पॉलिसी के लिए है जिनका प्रीमियम भुगतान मार्च में होना था। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद इरडा ने यह कदम उठाया है। इससे पहले, नियामक ने 23 मार्च और चार अप्रैल को उन बीमा पॉलिसी को प्रीमियम भुगतान में 30 दिन की अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की थी जिनका प्रीमियम भुगतान मार्च और अप्रैल में होना था। इरडा ने कहा है कि कोरोना पर अंकुश के लिए लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई 2020 कर दिया गया है। इसे देखते हुए नियामक ने सभी जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान 31 मई तक करने की छूट दी है। हालांकि, बीमा नियामक ने सभी पॉलिसीधारकों से आग्रह करते हुए यह भी कहा कि वह सभी प्रीमियम का भुगतान छूट अवधि के दौरान कर दें जिससे पॉलिसी के कवर को कायम रखा जा सके। साथ ही नियामक ने सभी जीवन बीमा कंपनियों को प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन लेने का इंतजाम भी करने का भी आदेश दिया है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।