Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Corona pandemic drain family savings came down to 8 point 2 percent of GDP

परिवार की बचत पर भारी पड़ रही कोरोना महामारी, घटकर जीडीपी के 8.2 प्रतिशत पर आई

पिछले साल कोविड-19 महामारी से परिवार की बचत पर प्रतिकूल असर पड़ा है। बुधवार को जारी रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार परिवारिक वित्तीय बचत 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर सकल घरेलू उत्पाद...

Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईThu, 24 June 2021 09:34 AM
हमें फॉलो करें

पिछले साल कोविड-19 महामारी से परिवार की बचत पर प्रतिकूल असर पड़ा है। बुधवार को जारी रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार परिवारिक वित्तीय बचत 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 8.2 फीसद पर आ गई जो इससे पिछली तिमाही में 10.4 फीसद थी। केंद्रीय बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महामारी से प्रभावित जून तिमाही में बचत में वृद्धि दर्ज की गई थी। लेकिन उसके बाद लगातार दो तिमाहियों में इसमें कमी आई और वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में यह जीडीपी का 8.2 फीसद रही। इसमें कहा गया है, घरेलू वित्तीय संपत्ति के प्रवाह में भारी कमी के कारण बचत में नरमी आई है।

बैंक जमा घटकर 3 फीसद पर

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुपात में परिवार की बैंक जमा घटकर पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 3 फीसद पर आ गई जो इससे पूर्व जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.7 फीसद थी। आरबीआई ने यह भी कहा कि जीडीपी के अनुपात में परिवार का कर्ज मार्च 2019 के अंत से लगातार बढ़ा है। इसके अनुसार, परिवार का कर्ज जीडीपी-अनुपात दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 37.9 फीसद पहुंच गया जो सितंबर 2020 को समाप्त तिमााही में 37.1 फीसद था।

बयान के अनुसार बैंकों तथा आवास वित्त कंपनियों से अधिक कर्ज के बावजूद परिवार की वित्तीय देनदारी तीसरी तिमाही में अपेक्षाकृत कम रही। इसका कारण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से कर्ज में कमी थी। आंकड़े के अनुसार जमा, जीवन बीमा कोष, भविष्य निधि और पेंशन कोष, मुद्रा, म्यूचुअल फंड और शेयर में निवेश समेत वित्तीय संपत्तियां तथा लघु बचत पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6,93,001.8 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2020) में 7,46,821.4 करोड़ रुपये थी। वहीं वित्तीय देनदारी यानी कर्ज 2020-21 की तीसरी तिमाही में 2,48,418.7 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व तिमाही में यह 2,54,915.2 करोड़ रुपये था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें