ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessCoolpad launch cool 3 plus phone cheapest smartphone in India

Coolpad ने इंडिया में लॉन्च किए सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 5999 रुपये से शुरू

कूलपैड (कूलपैड) ने 6499 रुपये की कीमत में नया फोन कूल 3 प्लस लांच किया है। इसके दो मॉडल हैं, जिनमें दो जीबी रैम और 16 जीबी रॉम की कीमत 5,999 रुपये और तीन जीबी रैम एवं 32 जीबी रॉम की कीमत 6,499 रुपये...

Coolpad ने इंडिया में लॉन्च किए सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 5999 रुपये से शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 27 Jun 2019 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कूलपैड (कूलपैड) ने 6499 रुपये की कीमत में नया फोन कूल 3 प्लस लांच किया है। इसके दो मॉडल हैं, जिनमें दो जीबी रैम और 16 जीबी रॉम की कीमत 5,999 रुपये और तीन जीबी रैम एवं 32 जीबी रॉम की कीमत 6,499 रुपये है। कूलपैड फोन की बिक्री अमेजन पर 2 जुलाई से शुरू होगी।

कूल 3 प्लस 
इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 है। इसके अलावा इसमें 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन 2 जीबी व 3 जीबी रैम वेरियंट में मिलेगा। स्टोरेज के लिए आपको 16 और 32 जीबी की स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।

कैमरा
कूलपैड के ये फोन एंड्रायड पाई आधारित 5.7 इंच स्क्रीन वाले फोन में हेलियो ए 22 क्वाडकोर 2.0 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है। इसमें 13 एमपी का रियर और आठ एमपी को फ्रंट कैमरा है। इसमें तीन हजार एमएएच बैटरी है। 

Jio को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने उतारा जबरदस्त प्लान, जानें डिटेल्स 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें