ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessContinuous rising gold and silver prices know how much increase today

लगातार बढ़ रही सोने-चांदी की कीमत, जानें आज कितना बढ़ा दाम

त्योहारी मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपये मजबूत होकर 32,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी भी 350 रुपये उछलकर 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम बोली...

लगातार बढ़ रही सोने-चांदी की कीमत, जानें आज कितना बढ़ा दाम
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 15 Oct 2018 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

त्योहारी मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपये मजबूत होकर 32,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी भी 350 रुपये उछलकर 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। 

कारोबारियों ने कहा कि जारी व्यापार युद्ध के बीच चीन की आर्थिक वृद्धि दर कम पड़ने के संकेत से नरम हुए एशियाई बाजार के कारण वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना मजबूत हुआ है। वैश्विक बाजार में सिंगापुर में सोना 0.53 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1,225 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

चांदी भी 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 14.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। त्योहारी मांग की पूर्ति के लिए घरेलू आभूषण कारोबारियों की मांग आने से भी सोना-चांदी को मजबूती मिली।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200-200 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 32,250 रुपये और 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये मजबूत होकर 24,700 रुपये पर रही।

चांदी हाजिर में 350 रुपये की तेजी देखी गई और यह 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 345 रुपये मजबूत होकर 39,260 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

बढ़ती तेल कीमतों पर बोले पीएम-तेल के बाजार में उत्पादक देशों की मनमानी

तीन तलाक खत्म करने से मुस्लिम महिलाओं के सम्मान की रक्षा : शाह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें