Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़company of Tata Group ttml share price fly made one lakh more than Rs 24 lakh in a year - Business News India

टाटा ग्रुप के इस शेयर का छप्पड़फाड़ रिटर्न जारी, एक साल में एक लाख को बना दिया 24 लाख रुपये से अधिक

टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल शेयर पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया  और इसमें इधर लगातार 5 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। एक साल में यह स्टॉक 7.90 रुपये से 196.96 रुपये पर पहुंच...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Dec 2021 02:29 PM
share Share

टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल शेयर पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया  और इसमें इधर लगातार 5 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। एक साल में यह स्टॉक 7.90 रुपये से 196.96 रुपये पर पहुंच गया है। यानी अगर इसमें एक साल पहले किसी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाया होगा तो उसका एक लाख अब 24 लाख रुपये से अधिक हो गया होगा। 

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, सोमवार , मंगलवार, बुधवार और अब गुरुवार को भी अपर सर्किट लगा है। आज यह स्टॉक 9.35 रुपये प्रति शेयर चढ़कर अपर सर्किट के साथ 196.55 रुपये पर पहुंच गया है। अगर पिछले 5 दिनों की बात करें तो इसने 21.48 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर पिछले छह महीने की बात करें तो इस स्टॉक में लगा एक लाख रुपया आज 340000 रुपये से अधिक हो गया है।

बता दें जबसे टाटा संस ने कहा कि वह टेलीकॉम कंपनी को रिवाइव करेगी तब से टीटीएमएल के शेयर उड़ान भरने लगे। यह कंपनी छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए काम करती है। टाटा संस ने टाटा टेलीसर्विसेस में 28,600 करोड़ रुपए के निवेश को राइट ऑफ कर दिया और कंज्यूमर मोबाइल बिजनेस को इसने भारती एयरटेल को ट्रांसफर कर दिया। हालांकि, एंटरप्राइज सेगमेंट टाटा कम्युनिकेशन के साथ नहीं मिलाया गया।

लगातार 5 दिन तक लोवर सर्किट

बता दें इससे पहले मुनाफावसूली के चलते लगातार 5 दिन तक लोवर सर्किट लगता रहा। इस दौरान टीटीएमएल का शेयर बीएसई पर 32.90 फीसद लुढ़कने के बाद 154.10 रुपये पर आ गया था।  पिछले 52 हफ्तों की बात करें तो 20 दिसंबर 2021 को यह सर्वकालिक 189.10 रुपये पर पहुंचा था। 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें