ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेस1 पर 2 बोनस शेयर मिलते ही निवेशकों की भरी झोली, एक ही दिन में 20% उछला स्टॉक, 52-वीक हाई पर भाव

1 पर 2 बोनस शेयर मिलते ही निवेशकों की भरी झोली, एक ही दिन में 20% उछला स्टॉक, 52-वीक हाई पर भाव

पैकेजिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी कमर्शियल सिन बैग्स लिमिटेड (Commercial Syn Bags Ltd) अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर (Bonus share) जारी किया।

1 पर 2 बोनस शेयर मिलते ही निवेशकों की भरी झोली, एक ही दिन में 20% उछला स्टॉक, 52-वीक हाई पर भाव
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 26 Nov 2022 11:03 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पैकेजिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी कमर्शियल सिन बैग्स लिमिटेड (Commercial Syn Bags Ltd) अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर (Bonus share) जारी किया। यानी, निवेशकों को हर 1 शेयर पर कंपनी के 2 बोनस शेयर मिलेंगे। कंपनी के शेयर एक्स बोनस ट्रेड के अगले दिन यानी शुक्रवार को लगभग 20% चढ़ गए। कंपनी के शेयर 52 वीक के हाई 131.10 रुपये पर पहुंच गए। 

पांच साल में 761 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न
कमर्शियल सिन बैग्स लिमिटेड (Commercial Syn Bags) के शेयरों में पिछले पांच साल में 761 % से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 1 दिसंबर 2017  को बीएसई में 15.22 रुपये के स्तर पर थे। कमर्शियल सिन बैग्स के शेयर 25 नवंबर 2022 को 131.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 46.81% का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 57.82%पर्सेंट चढ़ गए हैं। 

यह भी पढ़ें- PNB के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, 12 दिसंबर से पहले कर लें ये काम वरना नहीं कर पाएंगे ट्रांजेक्शन

कंपनी का कारोबार
कमर्शियल सिन बैग्स लिमिटेड (Commercial Syn Bags) तिरपाल, एफआईबीसी, वुवेन सैक्स और BOPP बैग्स बनाती है। कंपनी का नाता 50 साल पुराने चौधरी ग्रुप से है। कमर्शियल सिन बैग्स की सालाना प्रॉडक्शन कैपेसिटी 21000 MT की है। कंपनी हर साल 4-5 मिलियन बैग्स तैयार कर सकती है। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।