कंपनी ने शेयर बांटने की रिकॉर्ड डेट की फिक्स, अपर सर्किट पर पहुंचे शेयर
कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट बुधवार 12 अक्टूबर 2022 फिक्स की है। कलरचिप्स न्यू मीडिया के शेयर 27 सितंबर 2022 को बीएसई में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 95.75 रुपये पर बंद हुए हैं।

इस खबर को सुनें
एक स्मॉलकैप मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) जा रही है। यह कंपनी कलरचिप्स न्यू मीडिया लिमिटेड है। कंपनी अपने शेयरों को 1:5 के रेशियो में बांटने जा रही है। कलरचिप्स न्यू मीडिया ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 24 सितंबर 2022 को हुई मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट बुधवार 12 अक्टूबर 2022 फिक्स की है। कलरचिप्स न्यू मीडिया के शेयर 27 सितंबर 2022 को बीएसई में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 95.75 रुपये पर बंद हुए हैं।
2 साल से कम में 5 रुपये से 90 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
कलरचिप्स न्यू मीडिया के शेयरों ने पिछले 2 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 23 अक्टूबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5.09 रुपये के स्तर पर थे। कलरचिप्स न्यू मीडिया के शेयर 27 सितंबर 2022 को बीएसई में 95.75 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने करीब 2 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 18.81 लाख रुपये होता। कलरचिप्स न्यू मीडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 160.05 रुपये है।
इस साल अब तक 300% से ज्यादा का दिया रिटर्न
कलरचिप्स न्यू मीडिया के शेयरों ने इस साल अब तक 310 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 23.30 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 27 सितंबर 2022 को बीएसई में 95.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कलरचिप्स न्यू मीडिया के शेयरों ने पिछले एक साल में 163 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 201 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कलरचिप्स न्यू मीडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 21.10 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 4000 रुपये के पार जा सकते हैं इस केमिकल कंपनी के शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश