ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businesscms info systems share crash 6 percent after bulk deal detail is here Business News India

इस कंपनी में प्रमोटर्स ने बेची हिस्सेदारी, निवेशकों में हड़कंप, शेयर बेचने की होड़

कंपनी के प्रमोटर्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेच दिया है। प्रमोटर्स में सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने ब्लक डील्स के जरिए ₹638 करोड़ में लगभग 13.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

इस कंपनी में प्रमोटर्स ने बेची हिस्सेदारी, निवेशकों में हड़कंप, शेयर बेचने की होड़
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 10 Jun 2023 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को CMS इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। इस गिरावट की वजह कंपनी से जुड़ा एक फैसला है। दरअसल, कंपनी के प्रमोटर्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेच दिया है। प्रमोटर्स में सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने ब्लक डील्स के जरिए CMS इंफो सिस्टम्स में ₹638 करोड़ में लगभग 13.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। बीएसई शेयरधारिता के मुताबिक मार्च 2023 तिमाही तक सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स की CMS इंफो सिस्टम्स में 60.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अब हिस्सेदारी 60.24 प्रतिशत से घटकर 46.54 प्रतिशत हो गई है।

NSE बल्क डील के मुताबिक सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने ₹300.23 के औसत मूल्य पर 2,12,40,000 शेयर बेचे। मानसी शेयर्स एंड स्टॉक एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी ₹309.31 के औसत मूल्य पर 9,08,303 शेयर बेचे, जिससे लेनदेन की कीमत ₹637 करोड़ हो गई।

वहीं, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (ADIA) ने ₹300 के औसत मूल्य पर 20 लाख शेयर या 1.69 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। विदेशी निवेशकों के अलावा, तीन घरेलू फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड, 360 वन म्यूचुअल फंड, आईआईएफएल म्यूचुअल फंड ने सीएमएस इंफो सिस्टम्स में हिस्सेदारी बढ़ाई है।

IPO के बारे में: साल 2021 में CMS इंफो सिस्टम्स लिमिटेड का IPO लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 205-216 रुपये प्रति शेयर था। अब शेयर की कीमत 307 रुपये है। यह शेयर 6% गिरकर बंद हुआ था। बता दें कि CMS इंफो सिस्टम्स देश की बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें