अमीरी में अमेरिका से आगे निकला चीन, 20 साल में इतनी बढ़ गई दौलत
दुनिया की दूसरी ताकतवर अर्थव्यवस्था चीन ने अमीरी के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। मैनेजमेंट कंसल्टिंग कंपनी मैकिन्से एंड कंपनी की शोध शाखा की एक नई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। रिपोर्ट...
दुनिया की दूसरी ताकतवर अर्थव्यवस्था चीन ने अमीरी के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। मैनेजमेंट कंसल्टिंग कंपनी मैकिन्से एंड कंपनी की शोध शाखा की एक नई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की कुल संपत्ति में चीन की हिस्सेदारी करीब एक तिहाई है।
20 साल में कितनी बढ़ी दौलत: रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के पास साल 2000 में सिर्फ 7 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति थी। 2020 में चीन की संपत्ति बढ़कर 120 ट्रिलियन डॉलर हो गई। इस लिहाज से चीन ने 20 साल में 113 ट्रिलियन डॉलर की छलांग लगाई है।
अमेरिका की कितनी बढ़ी दौलत: इसी अवधि के दौरान, अमेरिका ने अपनी कुल संपत्ति में दोगुने से अधिक की तेजी देखी है। अमेरिका की कुल संपत्ति 90 ट्रिलियन डॉलर है। रिपोर्ट की मानें तो साल 2000 में दुनिया की कुल संपत्ति 156 लाख करोड़ डॉलर थी, जो 2020 में बढ़कर 514 लाख करोड़ डॉलर हो गई। इस लिहाज से 2 दशक में दुनिया की संपत्ति तीन गुना हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह ध्यान देने योग्य है कि अमेरिका और चीन दोनों में, दो-तिहाई से अधिक धन सबसे अमीर 10 प्रतिशत परिवारों के पास है, और उनका हिस्सा बढ़ रहा है। आपको बता दें कि दुनिया के कुल 10 देशों की बैलेंस शीट के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है। ये देश- मेक्सिको, चीन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।