ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessChina did not send rapid test kit to test corona in time now 2 companies have begun production RTK for Covid 19

चीन ने समय पर नहीं भेजा कोरोना की जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट, अब भारत में ही तैयार करने लगीं कंपनियां

कोविड -19 के लिए एंटीबॉडी-आधारित रैपिड टेस्ट किट (आरटीके) बनाने के लिए सरकार ने तीन फर्मो को लाइसेंस जारी किया था इसके बाद दो में उत्पादन भी शुरू हो गया है। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक तीन भारतीय...

चीन ने समय पर नहीं भेजा कोरोना की जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट, अब भारत में ही तैयार करने लगीं कंपनियां
Drigrajलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 16 Apr 2020 11:45 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड -19 के लिए एंटीबॉडी-आधारित रैपिड टेस्ट किट (आरटीके) बनाने के लिए सरकार ने तीन फर्मो को लाइसेंस जारी किया था इसके बाद दो में उत्पादन भी शुरू हो गया है। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक तीन भारतीय निर्माताओं में से दो ने राष्ट्रीय नियामक संस्था केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) द्वारा विनिर्माण लाइसेंस जारी करने के बाद  फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों के लिए उत्पादन शुरू कर दिया है।

बता दें भारत सरकार ने चीन को रैपिड टेस्ट किट का ऑर्डर दिया था, जिसे पहले 5 अप्रैल तक आना था, फिर 9 अप्रैल और आखिरकार बुधवार तक भी नहीं पहुंचा। इसके बाद यह कदम उठाया गया। इस महीने की शुरुआत में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने तीन कंपनियों, नई दिल्ली में मोहरा डायग्नोस्टिक्स, केरल में सरकारी स्वामित्व वाली HLL लाइफकेयर लिमिटेड और गुजरात में वोक्सटूर बायो लिमिटेड द्वारा निर्मित आरटीके के नमूनों को पास करने के बाद उनको विनिर्माण लाइसेंस जारी कर दिया था।

यह भी पढ़ें: 3 दिन से कम हो रहे कोरोना मरीज, किन राज्यों में राहत, कहां बढ़ी आफत?

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी HLL Lifecare Limited ने 14 अप्रैल को हरियाणा के मानेसर स्थित अपने संयंत्र में RTK का उत्पादन शुरू किया। इसका लक्ष्य 20 अप्रैल तक 100,000 किट का अपना पहला बैच तैयार करना है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हमने सोमवार 13 अप्रैल को सीडीएससीओ से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद किटों का निर्माण शुरू किया है। हमारे पास एक सप्ताह में 100,000 परीक्षण किट बनाने की क्षमता है। हम आईसीएमआर को सीधे आपूर्ति करेंगे, ”

चीन से 650,000 किट आज हुए रवाना

हालांकि अब खबर आ रही है कि भारत के लिए चीन से 650,000 किट भेजे जा रहे हैं। चीन में भारतीय राजदूत ने गुरुवार को बताया कि आज सुबह कुल 650,000 किट गुआंगझू एयरपोर्ट से भारत के लिए भेज दी गई हैं। इसमें रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और आरएनए एक्स्ट्रैक्शन किट भी शामिल हैं।

 

क्या होता है एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट

रैपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट में मरीज के खून का सैंपल लिया जाता है। इसका रिजल्ट 15 से 20 मिनट में आ जाता है। इसमें उंगली में सुईं चुभोकर खून का सैंपल लेते हैं और यह देखते हैं कि संदिग्ध के खून में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी काम कर रहे हैं या नहीं। यह टेस्ट उन लोगों में ज्यादा कारगर है, जिनके लक्षण शुरू में नहीं दिखाई देते, हालांकि, रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट यह नहीं बताता कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है कि नहीं।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सोना बेचकर पेट भरने को मजबूर हुए थाईलैंडवासी, कैश के लिए साेने के कंगन, हार और अंगूठियां बेचने वालों का लगा तांता

इस टेस्ट से यह पता चल जाता है कि कोरोना के मामले किस इलाके में तेजी से बढ़ रहे हैं। आईसीएमआर ने अगर रैपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट निगेटिव आता है तो मरीज का आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट किया जाए। अगर टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो मरीज को प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन में रखें, इलाज करें और उनके संपर्क में आए लोगों को खोजें।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े