Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़chemical stock deepak nitrite LIC doubles stake to 3 37 pc in December quarter check details - Business News India

कभी 20 रुपये भी नहीं था भाव और अब यह स्टॉक निवेशकों को बना रहा करोड़पति, LIC ने भी बढ़ा दी हिस्सेदारी 

एक केमिकल स्टॉक (Chemical stock) जिसकी वैल्यू 10 साल पहले तक 20 रुपये की भी नहीं थी, लेकिन आज इस स्टॉक का भाव 25,00 रुपये के ऊपर है। पिछले एक साल में इस स्टॉक में और भी जबदस्त तेजी देखी गई। NSE पर 11...

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Jan 2022 06:34 PM
हमें फॉलो करें

एक केमिकल स्टॉक (Chemical stock) जिसकी वैल्यू 10 साल पहले तक 20 रुपये की भी नहीं थी, लेकिन आज इस स्टॉक का भाव 25,00 रुपये के ऊपर है। पिछले एक साल में इस स्टॉक में और भी जबदस्त तेजी देखी गई। NSE पर 11 जनवरी 2021 को यह स्टॉक 1,028.15 रुपये पर बंद हुआ था और आज 10 जनवरी 2022 इस केमिकल स्टॉक का क्लोजिंग भाव 2,592 रुपये है। 

एक साल में इस स्टॉक ने 152% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीनों में इस शेयर में 32.78% की तेजी आई है। और अब खबर है कि बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने भी इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। ये स्टॉक है- रासायनिक निर्माण कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite)

LIC ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी 
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, LIC ने दीपक नाइट्राइट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। एलआईसी ने कंपनी में लगभग 46,01,327 शेयर रखते हुए अपनी हिस्सेदारी 3.37% तक बढ़ा दी है। सितंबर तिमाही के अंत में दीपक नाइट्राइट में एलआईसी की 1.68% हिस्सेदारी थी। सोमवार को NSE पर दीपक नाइट्राइट के शेयर 2.51% बढ़कर ₹ 2,596.90 पर कारोबार कर रहे थे। 

इसी साल LIC का आएगा आईपीओ 
LIC पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में अपना निवेश कम कर रहा है। सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, LIC का शेयर बाजारों में निवेश पिछले 50 तिमाहियों के सबसे निचले स्तर पर है। बता दें कि LIC अपना आईपीओ इसी साल 31 मार्च से पहले लाने की तैयारी कर रही है। एलआईसी के आईपीओ का साइज 12 अरब डॉलर हो सकता है। इस तरह यह भारत का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। 

दीपक नाइट्राइट के शेयर से निवेशकों को मोटा फायदा 
दीपक नाइट्राइट के शेयर 16 जनवरी 2012 में NSE पर 15.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 10 जनवरी 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2,583 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने इन पिछले 10 साल में निवेशकों को करीब 17,005.96% रिटर्न दिया है। इस अवधि में दीपक नाइट्राइट के शेयरों में करीब 153 गुना का उछाल आया है। इस हिसाब से यदि कोई निवेशक 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक निवेश जारी रखता तो आज यह रकम बढ़कर 1 करोड़ 71 लाख से ज्यादा होती। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें