Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Check your name in new list of PM Kisan Samman Nidhi scheme first installment reached 8 crores farmers accounts

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त नहीं मिली तो ऐसे चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार किसानों को सलाना 6000 रुपये दे रही है। दो-दो हजार रुपये के तीन किस्तों में दी जाने वाली इस रकम की इस साल की पहली किस्त सरकार ने करीब 8...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 May 2020 09:51 AM
हमें फॉलो करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार किसानों को सलाना 6000 रुपये दे रही है। दो-दो हजार रुपये के तीन किस्तों में दी जाने वाली इस रकम की इस साल की पहली किस्त सरकार ने करीब 8 करोड़ किसानों के खाते में भेज दी है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक करीब 8 करोड़ किसानों के खाते में 16,146 करोड़ रुपये इस योजना के तहत पहले किस्त के तौर पर ट्रांसफर किया जा चुका है। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए 31.77 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं।  करीब 20.05 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में मई की किस्त भी भेजी जा चुकी है। अगर आपको अबतक पीएम किसान की पहली किस्त नहीं मिली तो ऐसे पता करें...

2020 के लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर नई लिस्ट अपलोड हो रही है। अगर आपने आवेदन किया है और यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम 6000 सालाना पाने के लिए लिस्ट में है या नहीं, तो इस वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है,उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं। इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है।

लिस्ट में चेक करें अपना नाम

अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों की सूची आने वाली मई तक जारी कर देगा।

लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आसान स्टेप

  • वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। 
  • होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं। 
  • यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
  • इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें