ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businesscheapest potato onion and tomato is available here

यहां मिल रहा है सबसे सस्ता आलू, प्याज और टमाटर

कोरोना महामारी, वेतन कटौती और छूटी नौकरी ने जहां आम आदमी की कमर तोड़ दी है, वहीं सब्जियों की बढ़ती कीमतें किचन का बजट बिगाड़ रहा है। सब्जियों के दाम अनलॉक के दौरान बेतहाशा बढ़ रहे हैं। देश के कई...

यहां मिल रहा है सबसे सस्ता आलू, प्याज और टमाटर
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 10 Sep 2020 10:04 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी, वेतन कटौती और छूटी नौकरी ने जहां आम आदमी की कमर तोड़ दी है, वहीं सब्जियों की बढ़ती कीमतें किचन का बजट बिगाड़ रहा है। सब्जियों के दाम अनलॉक के दौरान बेतहाशा बढ़ रहे हैं। देश के कई हिस्सों में आलू 50 रुपये तक पहुंच गया है, वहीं टमाटर 80 से 100 रुपये। अब प्याज के भी तेवर तीखे होने लगे है।  जबकि चंडीगढ़ और हरिद्वार में जहां आलू और प्याज क्रमश: 30 और 20 रुपये किलो बिक रहा है वहीं हैदराबाद में प्याज 16 रुपये और टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा है।उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक 9 सितंबर को आलू 20 से 60, प्याज 13 से 60 और टमाटर 20 से 100 रुपये बिक रहा था। वहीं हरी सब्जियां भी अब लाल हो रही हैं। पिछले एक हफ्ते में तोरई, भिंडी, परवल के रेट में 20 से 40 फीसद तक बढ़ोतरी हुई है। 

यह भी पढ़ें: फिलहाल छोड़ दीजिए रसोई गैस सब्सिडी की उम्मीद, जानें क्या हैं कारण

इन शहरों में टमाटर ने लगाया शतक, आलू-प्याज का पचासा

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक ईटानगर में आलू और प्याज की कीमते 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई  है। वहीं प्याज इंफाल, ईटानगर, तुरा में शतक लगा चुका है। वहीं देश के अधिकतर हिस्सों में 80 रुपये किलो बिक रहा रहा है। वहीं चंडीगढ़, हरिद्वार और हैदराबाद में सबसे सस्ता आलू, प्याज और टमाटर बिक रहा है। चंडीगढ़ और हरिद्वार में जहां आलू और प्याज क्रमश: 30 और 20 रुपये किलो बिक रहा है वहीं हैदराबाद में प्याज 16 रुपये और टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा है

प्रमुख शहरों में आलू,प्याज और टमाटर का भाव

केंद्र आलू प्याज टमाटर
ईटानगर 50 50 100
इम्फाल 40 40 100
तुरा 50 40 100
मायाबंदर 60 50 90
पूर्णिया 25 20 80
आइजोल 40 60 80
पोर्ट ब्लैर 50 45 80
लखनऊ. 35 25 70
कोटा 35 20 70
कोलकाता 34 30 70
गुवाहाटी 35 38 70
पंचकुला 35 30 60
शिमला 50 25 60
धर्मशाला 40 30 60
सोलन 40 30 60
श्रीनगर. 40 30 60
जम्मू 40 35 60
लुधियाना 40 30 60
भटिंडा 30 28 60
वाराणसी 30 24 60
मेरठ 30 22 60
देहरादून 35 27 60
मुंबई 43 44 60
पटना 35 35 60
रांची 40 30 60
दिल्ली 37 30 59
मंडी 37 30 55
कानपुर 30 15 55
रुद्रपुर 30 20 55
सूरत 29 25 55
इंदौर 27 20 55
नासिक 45 41 53
मुजफ्फरपुर 34 19 52
गुड़गांव 25 20 50
आगरा 30 25 50
गोरखपुर 35 25 50
भुज 35 40 50
जयपुर 35 25 50
जोधपुर 40 20 50
भागलपुर 30 16 50
दरभंगा 34 24 50
नागपुर 38 26 48
गया 29 19 48
अमृतसर 40 25 45
झाँसी 29 22 45
रायपुर 35 25 45
सिलिगुड़ी 20 20 45
चेन्नई 37 25 45
करनाल 26 20 44
इलाहाबाद 35 20 42
हल्द्वानी 40 20 40
दुर्ग 35 25 40
अंबिकापुर 35 20 40
भोपाल 30 18 40
उदयपुर 25 15 40
डिंडीगुल 40 25 40
पुणे 40 22 38
चंडीगढ़ 30 20 35
हरिद्वार 30 20 30
हैदराबाद 35 16 30
अधिकतम मूल्य 60 60 100
न्यूनतम मूल्य 20 13 28
मॉडल मूल्य 40 30 50


स्रोत:-  राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग    
नोट:- विभिन्न केन्द्रों पर किसी वस्तु की कीमतों में अंतर आंशिक रूप से उसकी किस्म में अंतर होने के कारण है।

लॉकडाउन खुलने के बाद से ही सब्जियों के दामों में लगातार तेजी आ रही है। मार्च से लेकर जुलाई के शुरुआत तक सब्जियों के दाम सामान्य थे, लेकिन जुलाई के दूसरे सप्ताह से सब्जियों के दामों में तेजी आनी शुरू हई और अब तक जारी है।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें