ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessceat tyre share which gave huge return converted rs 1 lakh to rs 1 crore may jump up to rs 3000 experts are giving buying advice

₹1 लाख को ₹1 करोड़ बनाने वाला यह शेयर जा सकता है ₹3000 पर, एक्सपर्ट दे रहे खरीदारी की सलाह

CEAT Share Price: 21.45 रुपये का यह शेयर पिछले 23 साल 9 महीने में हर शेयर पर 2125.65 रुपये का मुनाफा दे चुका है। इसमें पैसे लगाकर भूल जाने वाले लोगों के एक लाख रुपये को आज एक करोड़ हो गए हैं।

₹1 लाख को ₹1 करोड़ बनाने वाला यह शेयर जा सकता है ₹3000 पर, एक्सपर्ट दे रहे खरीदारी की सलाह
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 10:28 AM
ऐप पर पढ़ें

Stock To Buy: सिएट टायर के शेयर रफ्तार पकड़ने वाले हैं। आने वाले कुछ दिनों में यह स्टॉक 3000 रुपये पर पहुंच सकता है। घरेलू ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 18 सितंबर को जारी एक नोट में सिएट टायर के शेयर का टार्गेट प्राइस 3000 रुपये के लिए खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, 14 सितंबर को जारी एक नोट में प्रभुदास लीलाधर ने 2430 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए स्टॉक को होल्ड करने की बात कही थी। सोमवार को यह स्टॉक 0.34 फीसद ऊपर 2147.10 रुपये पर बंद हुआ था।

सिएट टायर खरीदें, बेचें या होल्ड करें

इनके अलावा कुल 20 एनॉलिस्टों ने सिएट पर अपनी राय दी है। इनमें से 5 विश्लेषकों ने Strong Buy रेटिंग दी है तो 3 ने Buy की सलाह दी है। दूसरी तरफ कुछ विश्लेषक इस स्टॉक को लेकर बियरिश हैं। इनमें से पांच ने Sell और 3 ने Strong Sell रेटिंग दी है। जबकि, चार ने होल्ड करने की सलाह दी है।

एक लाख रुपये ऐसे बन गए एक करोड़: अगर सिएट के शेयर के रिटर्न की बात करें तो अब तक इसने 9909 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। 21.45 रुपये का यह स्टॉक पिछले 23 साल 9 महीने में हर शेयर पर 2125.65 रुपये का मुनाफा दे चुका है। इस स्टॉक में पैसे लगाकर भूल जाने वाले लोगों के एक लाख रुपये को आज के डेट में एक करोड़ में बदल चुका है। 

शेयर हो तो ऐसा, जो महज 6 महीने में ही 8 गुना कर दे पैसा

पिछले एक महीने में 6.34 फीसद टूट चुका है। हालांकि तीन महीने में इसने 3.41 फीसद रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न 34 फीसद से अधिक है, जबकि पिछले 3 साल में यह 123 फीसद से अधिक चढ़ चुका है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)