Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cautious start of stock market Sensex Nifty opens on green mark

शेयर बाजार की सतर्क शुरुआत, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर बाजार ने आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 29 अंकों की तेजी के साथ 39,779.82 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीFri, 30 Oct 2020 10:53 AM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार ने आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 29 अंकों की तेजी के साथ 39,779.82 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ 11,678.45 के स्तर पर हुई। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी रही थी। वैश्विक बाजारों की तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसी बड़ी कंपनियों की बढ़त के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक उछल गया।

            सेंसेक्स

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.68 अंक यानी 0.51 फीसद की बढ़त के साथ 39,952.53 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 64 अंक यानी 0.55 फीसद की मजबूती के साथ 11,734.80 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी में सर्वाधिक करीब दो फीसद की तेजी रही। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एसबीआई, एमएंडएम, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी तेजी रही। दूसरी तरफ, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, कोटक बैंक और टाइटन के शेयर गिरावट में रहे।

गुरुवार का हाल: सेंसेक्स में 173 अंकों की गिरावट

स्थानीय शेयर बाजारों में मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों की समाप्ति के बीच बृहस्पतिवार को उतार-चढ़ाव रहा और बीएसई सेंसेक्स 173 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और एचयूएल में गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख का भी निवेशकों पर असर हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 172.61 अंक यानी 0.43 फीसद की गिरावट के साथ 39,749.85 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.80 अंक यानी 0.50 फीसद टूटकर 11,670.80 अंक पर बंद हुआ।

बैंक ऑफ बड़ौदा को दूसरी तिमाही में 1,679 करोड़ रुपये का मुनाफा

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 1,679 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। फंसे कर्ज के लिये प्रावधान कम होने से बैंक बेहतर मुनाफा हासिल करने में सफल रहा है।  बैंक ने दूसरी तिमाही (जुलाई- सितंबर 2020) के आंकड़े जारी करते हुये कहा कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकल मुनाफा 737 करोड़ रुपये रहा था। वहीं बैंक को इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 864 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था। एकीकृत आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 1,771 करोड़ रुपये रहा है। 

केनरा बैंक को दूसरी तिमाही में 444 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 444.41 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में बैंक को 364.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी आय 20,836.71 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही 14,461.73 करोड़ रुपये थी। बैंक ने कहा कि सितंबर 2019 और मार्च 2020 के आंकड़े विलय पूर्व अवधि के हैं। अत: विलय के बाद जून 2020 और सितंबर 2020 के आंकड़े से तुलनीय नहीं हैं।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें