Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Captain pipes bonus and split stock performence in 1 year detail here - Business News India

जिस स्टॉक ने दिया 867% रिटर्न, उसे टुकड़ों में बांटेगी कंपनी, बोनस का भी तोहफा!

बता दें कि कैप्टन पाइप्स लिमिटेड का स्टॉक एक साल में 867% रिटर्न दे चुका है। एक साल पहले 27 जनवरी 2022 को बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 57.50 रुपये था, जो अब 700 रुपये के स्तर पर आ चुका है।

जिस स्टॉक ने दिया 867% रिटर्न, उसे टुकड़ों में बांटेगी कंपनी, बोनस का भी तोहफा!
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 08:32 PM
हमें फॉलो करें

स्मॉल कैप कंपनी-कैप्टन पाइप्स लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग कल यानी 27 जनवरी को होने वाली है। इस मीटिंग में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट यानी स्टॉक बंटवारे पर भी बात होगी। आपको बता दें कि इस कंपनी का स्टॉक निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। 

एक साल में 867% रिटर्न: कैप्टन पाइप्स लिमिटेड का स्टॉक एक साल में 867% रिटर्न दे चुका है। एक साल पहले 27 जनवरी 2022 को बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 57.50 रुपये था, जो अब 700 रुपये के स्तर पर आ चुका है। बीते 24 जनवरी को शेयर का भाव 699.40 रुपये पर था, जो 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।

शेयर का रिटर्न
साल 2023: 31.74 % रिटर्न     
1 महीना: 56.05 % रिटर्न    
3 महीना: 95.55 % रिटर्न    
6 महीना: 374.05 % रिटर्न
1 साल: 867% रिटर्न
2 साल: 2879.76% रिटर्न
3 साल: 2454.08% रिटर्न

बता दें कि कैप्टन पाइप्स लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र में काम करती है और इसका मार्केट कैपिटल ₹290 करोड़ है। यूपीवीसी कॉलम पाइप, यूपीवीसी प्लंबिंग पाइप और फिटिंग, सीपीवीसी प्लंबिंग पाइप और फिटिंग, केसिंग पाइप और पीवीसी प्रेशर पाइप सभी गुजरात में स्थित कैप्टन पाइप्स लिमिटेड द्वारा निर्मित और निर्यात किए जाते हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें